Rewa: ट्रक की ठोकर से CNG कार में लगी आग, 2 ऑर्केस्ट्रा आर्टिस्ट जिंदा जले

गुड मॉर्निंग डिजिटल। रीवा। जिले के हाइवे इन दिनों रक्तरंजित हैं। दिन ब दिन हो रहे सड़क हादसे अब आम लोंगों में दशहत भर रहे हैं। ताजा मामला रीवा के चोरहटा थाना अंतर्गत जेपी ओवरब्रिज के पास की। जहां कार भीतर बैठे दो लोग जिंदा जल गए। जानाकारी के अनुसार ट्रांसफर लोड ट्रक ने की
 

गुड मॉर्निंग डिजिटल।
रीवा। जिले के हाइवे इन दिनों रक्तरंजित हैं। दिन ब दिन हो रहे सड़क हादसे अब आम लोंगों में दशहत भर रहे हैं। ताजा मामला रीवा के चोरहटा थाना अंतर्गत जेपी ओवरब्रिज के पास की। जहां कार भीतर बैठे दो लोग जिंदा जल गए। जानाकारी के अनुसार ट्रांसफर लोड ट्रक ने की टक्कर के बाद पहले कार करीब 100 मीटर तक घसीटती चली गई। जिसके बाद कार में सीएनजी गैस किट होने की वजह से आग पकड़ ली। लेकिन जब तक सवार जान बचाकर बाहर निकलते कार आग का गोला बन चुकी थी। और दो लोग जिंदा जल गए

प्रयागराज से प्रोग्राम कर लौट रहे ऑर्केस्ट्रा आर्टिस्ट
बताया जा रहा है कि घटना रविवार रात करीब 2 बजे कि है कार में सवार ऑर्केस्ट्रा आर्टिस्ट प्रयागराज से प्रोग्राम कर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। सीएनजी कार में आग भड़क गई। कार सवारों ने बचने के लिए मरते दम तक संघर्ष किया। बचने की जद्दोजहद में एक सवार का हाथ तक टूट गया। दोनों की जान चली गईर्। जबकि कार की आग से ट्रक भी पूरी तरह जल गया। ट्रक ड्राइवर भाग निकला। माना जा रहा कि कार मे सीएनजी न होती तो दोनों की जान बच जाती।

फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने बताया कि देर रात बिल्डिंग की दीवार से गाड़ियों के टकराने की आवाज आई। बाहर आकर देखा तो दोनों गाड़ियों में आग लग चुकी थी। ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर उतरकर भाग रहे थे। तुरंत 100 नंबर पर फोन लगाया। आधे घंटे में पुलिस आ गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने आकर आग बुझाई। कार में दोनों के कंकाल मिले। दोनों की शिनाख्त हो गई है। वहीं सोमवार सुबह कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन, एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी जांच की है।

दोनों की हुई शिनाख्त
मामले की जानकारी देते हुए चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय ने बताया कि मृतकों की पहचान अमित अग्रवाल निवासी ढेकहा (रीवा) और छोटेलाल शुक्ला निवासी पैपखरा हाल निवास दुबारी (रीवा) के रूप में हुई है। दोनों ऑर्केस्ट्रा आर्टिस्ट थे। बताया गया कि पहले कार में ६ लोग सवार से 4 किमी पहले ही चार लोग उतर गए जबकि 2 लोग आगे अपने घर की ओर जा रहे थे तभी नेशनल हाईवे-30 स्थित बाइपास के रास्ते रतहरा की ओर से जेपी मोड़ आ रहे थे। ट्रक सतना की ओर से प्रयागराज जा रहा था।