रीवा के लिए 3 जोड़ा ट्रेन चलेंगी अलग से, भोपाल से 16 स्पेशल ट्रेन लगाएंगी 4 दर्जन फेरे, यहां देखें पूरी लिस्ट
लगातार ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों से 16 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। रानी कमलापति, भोपाल, इटारसी, गुना, शिवपुरी, बीना, होशंगाबाद, विदिशा आदि स्टेशनों से गुरजने वाली ये ट्रेनें होली के दौरान 46 ट्रिप लगाएंगी। इसमें मुख्य रूप से 02189/90 रानी कमलापति-रीवा होली स्पेशल ट्रेन, 02199/02200 विरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस होली स्पेशल ट्रेन, 02155/02156 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन, 09525/26 ओखा-नाहरलगुन होली स्पेशल ट्रेन और 09817/18 कोटा-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।
भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि लगातार ट्रेनों में भीड़ और होली को देखते हुए मंडल ने कई होली स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, ताकि यात्रियों को त्योहार के समय यात्रा में कोई दिक्कत नहीं हो।
रानी कमलापति-दानापुर के बीच दो-दो ट्रिप
होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 02155/02156 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 02155 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 5 एवं 12 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 2.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02156 दानापुर- रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 6 एवं 13 को दानापुर स्टेशन से सुबह 11:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी जं., पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी ।
दानापुर-कोटा के बीच दो-दो ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन -
दानापुर-कोटा के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 4 एवं 10 मार्च (शनिवार एवं शुक्रवार) को कोटा स्टेशन से सुबह 9.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-कोटा एक्सप्रेस स्पेशल 5 एवं 11 मार्च (रविवार एवं शनिवार) को दानापुर स्टेशन से सुबह 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9 बजे कोटा स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बारां, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी ।
ओखा- नाहरलागुन के बीच चलेगी 1-1 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन ओखा-
नाहरलागुन के बीच चलेगी 1-1 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09525 ओखा नाहरलगुन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 7 मार्च (मंगलवार) को ओखा स्टेशन से रात 10 बजे प्रस्थान कर चौथे दिन (शुक्रवार को शाम 6 बजे नाहरलगुन स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09526 नाहरलगुन- ओखा एक्सप्रेस स्पेशल 11 मार्च (शनिवार) को नाहरलगुन स्टेशन से सुबह 10 बजे प्रस्थान कर चौथे दिन (मंगलवार को) सुबह 3.35 बजे ओखा स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी गाड़ी के हाल्ट - यह गाड़ी दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभलिया, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नाडियाड, आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कुचबिहार, कोकराझार, न्यू बोंगईगांव, बरपेटा रोड, रंगिया, उदलगिरी, न्यू मिसमरी, रंगापड़ा नॉर्थ एवं हरमुति स्टेशनों पर रुकेगी
सिर्फ रीवा के लिए तीन जोड़ी ट्रेन
त्यौहारी सीजन में भोपाल से रीवा जाने वाले यात्रियों की बहुत अधिक भीड़ देखते हुए भोपाल रेल मंडल ने तीन जोड़ी होली स्पेशल ट्रेने रानी कमलापति से रीवा के लिए चलाएगा। यह ट्रेने रानी कमलापति से 3, 5, 10 एवं 12 मार्च को रवाना होंगी। इसी तरह यह 4, 6, 10 एवं 12 रीवा रे रानी कमलापति स्टेशन के लिए चलेंगी।