Propose Day : अनोखी है कॉमेडी के बादशाह की लव स्टोरी,वेलेंटाइन वीक में पढ़कर मजा आ जाएगा
पूरी दुनिया को अपनी कॉमिक टाइमिंग से गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भले ही हर बात को मजाक में लिया हो, लेकिन उन्होंने मोहब्बत को हमेशा सीरियसली निभाया है. वह पर्दे पर हसीनाओं के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आते हैं, लेकिन रियल लाइफ में उनके दिल में सिर्फ एक लड़की बसती है और वह है उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath). कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी के साथ लव स्टोरी बेहद खूबसूरत है. आइए आपको उनकी क्यूट प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं.
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ कॉलेज के दिनों में मिले थे. कपिल का थिएटर से पहले से ही जुड़ाव था. वह स्कॉलरशिप होल्डर और थिएटर में नेशनल विनर रह चुके थे. साल 2005 में जब उन्हें प्ले डायरेक्ट के रूप में ऑडिशन लेने के लिए गिन्नी के कॉलेज गए थे. वहीं पर गिन्नी भी ऑडिशन देने आई थीं और वहीं उनकी मुलाकात कपिल से हुई थी.
पहली नजर में गिन्नी को कपिल से हुआ प्यार : Kapil Sharma
पॉकेट मनी के लिए प्ले डायरेक्टर के तौर पर काम करने वाले कपिल शर्मा के लिए गिन्नी का दिल धड़कने लगा था. वह अक्सर कॉमेडियन के लिए खाना लेकर आने लगी थीं. कपिल नहीं समझे थे कि गिन्नी उन्हें पसंद करती हैं, लेकिन असलीयत तो ये है कि गिन्नी को पहली नजर में ही कपिल से प्यार हो गया था. कपिल को गिन्नी का हाल उनके एक दोस्त ने बताया था कि गिन्नी उन्हें पसंद करती है. हालांकि, कपिल को इस बात पर यकीन नहीं हुआ था.
कपिल ने नशे में किया था प्रपोज
एक बार कपिल शर्मा ने बताया था कि गिन्नी ने कभी भी उन्हें प्रपोज करने की हिम्मत नहीं दिखाई और ना वह इस काबिल थे कि वह गिन्नी को प्रपोज कर सकते. उस वक्त कपिल मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते थे. वहीं, गिन्नी एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखती थीं. दोनों के बीच जमीन-आसमान का फर्क था, लेकिन प्यार ने ये दूरियां भी कम कर दी. एक बार कपिल शर्मा ने नशे की हालत में गिन्नी से पूछा था कि क्या वह उन्हें पसंद करती हैं और तब गिन्नी ने हां कहा था.
गिन्नी और कपिल ने सालों तक एक-दूसरे का साथ निभाया और फिर 2018 में उन्होंने हमेशा के लिए एक-दूजे का होने का फैसला किया. आज कपल दो बच्चों त्रिशान और अनायरा के साथ एक हैप्पी फैमिली लाइफ एंजॉय कर रहा है.