ATM कार्ड में मिलता है 3 करोड़ रुपए तक का इंश्योरेंस कवर, बिना किसी प्रीमियम के, जानिए कैसे?

फ्री में मिलता है बीमा, हर बैके के अलग-अलग हैं मापदंड

 

आजकल ज्यादातर लोग इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश करते हैं। इंश्योरेंस आपको सुरक्षा कवर देता है जिससे किसी भी अनहोनी घटना के समय आर्थिक सहायता मिल जाती है। हालांकि, किसी भी इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ आमतौर पर आपको तभी मिलता है जब आप उसके लिए प्रीमियम का पेमेंट करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंश्योरेंस फ्री में भी मिल सकता है। यह सच है। दरअसल, आपका डेबिट कार्ड आपको फ्री में इंश्योरेंस कवर भी प्रदान करता है। कुछ डेबिट कार्ड 3 करोड़ रुपए तक फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवरेज देते हैं। यह इंश्योरेंस कवरेज फ्री में दिया जाता है और इसमें डेबिट कार्ड धारक से न तो कोई प्रीमियम लिया जाता है और न ही बैंकों द्वारा कोई एडिशनल डॉक्यूमेंट मांगा जाता है।

निश्चित अवधि में डेविट कार्ड से करने होंगे ट्रांजैक्शन

डेबिट कार्ड पर फी एक्सीडेटल इंश्योरेंस कवरेज के लिए कुछ नियम और शर्तें होती है। इनमें से सबसे महत्वपूर्ण यह है कि कार्डधारक को एक निश्चित अवेध के भीतर उस डेबिट कार्ड के जरिए कुछ ट्रांजेक्शन करने होते हैं।

इंश्योरेंस कवरेज के लिए कौन सा ट्रांजैक्शन होगा पात्र ?
डीबीएस बैंक ने बताया कि यूपी आई लेनदेन आमतौर पर इंश्योरेंस कवरेज के लिए पात्र नहीं है। हालाकि, प्वाइंट ऑफ सेल (ओपीएस) ट्रांजेक्शन या ई-कॉमर्स ऑनलाइन ट्रांजेक्शन इंश्योरेंस कवरेज के लिए पात्र होते हैं।

 
न्यूनतम ट्रांजैक्शन करना जरूरी

कोटक महिंद्रा बैंक को फ्री इंश्योरेंस कवरेज के -लिए एलिजिबल होने के लिए क्लासिक डेबिट कार्ड धारकों को पिछले 30 दिनों के भीतर न्यूनतम 500 रुपये से कम 2 ट्रांजेक्शन पूरे करने की आवश्यकता होती है। इसी तरह, डीबीएस बैंक इंडिया के इन्फिनिटी डेबिट कार्डधारकों को इंश्योरेंस कवरेज एक्टिवेट करने के लिए पिछले 90 दिनों के भीतर एक ट्रांजेक्शन करना होगा।

एलिजिबल ट्रांजैक्शन करने के मानदंड विभिन्न बैंकों में अलग-अलग
फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवरेज के लिए क्वालीफाई करने के लिए एलिजियल ट्रांजेक्शन करने के मानदंड विभिन्न बैंकों में अलग-अलग होते हैं। उदाहरण के लिए, एचडीएफसी बैंक का मिलेनिया डेबिट कार्ड घरेलू यात्रा के लिए 5 लाख रुपए और अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के लिए 1 करोड़ रुपए का फ्री इशयोरेंस कवरेज प्रदान करता है। इस कार्ड पर इंश्योरेंस पॉलिसी एक्टिवेट करने के लिए कार्ड होल्डर को 30 दिन में कम से कम एक ट्रांजेक्शन करना होता है।