BSNL: बीएसएनएल के लौट रहे दिन, 15 दिन में जुड़े 15 लाख से अधिक कस्टमर्स
प्राइवेट मोबाइल कंपनियों के टैरिफ में बढ़ोतरी का दिखा असर, तेजी से पोर्ट करा रहे लोग
नई दिल्ली। प्राइवेट मोबाइल कंपनियों के टैरिफ में जुलाई से 25त्न तक बढ़ोतरी के बाद भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में ग्राहकों की घर वापसी हो रही है। दो दशक पहले भारतीय टेलीकॉम बाजार में 18 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी वाली बीएसएनएल की मौजूदा हिस्सेदारी 2.5 प्रतिशत से भी कम बची है।
मई में इसे 15 हजार नए ग्राहक मिले थे, तो जून में 58 हजार घट गए। हालांकि, अब हालात बदल रहे हैं। कंपनी जुलाई के शुरूआती 15 दिन में ही 15 लाख से ज्यादा ग्राहक जोड़ चुकी है। बीते 8 साल में 7 करोड़ (76प्रतिशत) ग्राहक गंवाए थे। अब 15 दिन में 6.34प्रतिशत नए जुड़ गए हैं। बीएसएनएल में पोर्टिंग यानी दूसरी कंपनी से शिफ्ट होने वाले ग्राहक भी बढ़ रहे हैं। इसमें यूपी, बंगाल, आंध्र शीर्ष पर हैं।
सेवाओं में सुधार का लाभ
टेलीकॉम एक्सपर्ट पंकज महेंद्र ने कहा कि बीएसएनएल ने 25 हजार से ज्यादा टावर अपग्रेड किए हैं। इसके अलावा 20 हजार नए टावर लगाने की प्रक्रिया जारी है। इससे सेवाओं में सुधार हुआ। नतीजतन नए ग्राहक तेजी से बढ़ने लगे हैं। लेकिन डेटा स्पीड, वॉयस क्वालिटी, कवरेज एरिया में अभी भी सरकारी कंपनी प्राइवेट प्लेयर से काफी कमजोर है। निजी कंपनियों से मुकाबला करने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है।
बीएसएनएल देशभर में अगस्त से शुरू करेगी 4जी सर्विस
इसी साल अगस्त से बीएसएनएल देशभर में 4जी सर्विस शुरू करेगी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसकी जानकारी 6 मई को एक अधिकारी के हवाले से दी है। एजेंसी के अनुसार, बीएसएनएल की ये सर्विस पूरी तरह से स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी। इस स्वदेशी टेक्नोलॉजी को आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और टेलिकॉम रिसर्च ऑर्गनाइजेशन सी- डॉट की पार्टनरशिप वाले कंसोर्टियम ने मिलकर डेवलप किया है। इसका इस्तेमाल करके बीएसएनएल ने पंजाब में 4जी सर्विस शुरू कर दी है और करीब 8 लाख कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ भी लिया है।