Rewa News: रीवा में वाहन की ठोकर से युवक की मौत
चोरहटा पुलिस मौका-मुआयना करने स्पॉट में पहुंची, चालक फरार
रीवा। बीती रात अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल से जा रहे एक युवक को ठोकर मार दी। ठोकर लगने वह जख्मी हो गया जिसको काफी चोट आई थी। सूचना पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई और घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जहां उसकी मौत हो गई। उसको ठोकर मारने वाले आरोपी चालक की पुलिस सरगर्मी से पतासाजी कर रही है।
बताया गया है कि अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत हो गई। अमर रावत पिता बाबूलाल रावत 30 वर्ष साकिन मऊगंज बीती रात मोटर साइकिल से जा रहा था। ग्राम मगुरिहाई थाना चोरहटा के पास उसको अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी जिसमें वह जख्मी हो गया।
घटना के तुरंत बाद आरोपी चालक वाहन सहित भागने में कामयाब हो गया। रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने उसको जख्मी हालत में पड़े देखकर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई।
बताया गया है कि पुलिस ने घायल को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। डाक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम उपरांत लाश घर वालों को सौंप दिया है।
उसको ठोकर मारने वाले वाहन चालक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। टीआई आशीष मिश्रा ने बताया कि मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। उसको ठोकर मारने वाले आरोपी चालक की पतासाजी की जा रही है।
मोटर साइकिल की ठोकर से महिला की मौत
एक दिन पहले महिला को अज्ञात मोटर साइकिल सवार ने घर के पास ठोकर मार दी और भाग गया। जख्मी महिला को अस्पताल लाया गया जिसकी बीती रात मौत हो गई। बताया गया है कि पन्नुआदेवी पति मिश्रीलाल कोल 65 साल साकिन लोड़ी थाना हनुमना को एक दिन पहले घर के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी।
महिला रोड क्रास कर रही थी तभी मोटर साइकिल वाला उसको ठोकर मारकर भाग गया। महिला को काफी ज्यादा चोट आई थी जिस पर घर वाले महिला केा उपचार हेतु सीएससी लेकर आए। वहां से महिला को एसजीएमच हेतु रेफर किया गया। यहां भर्ती महिला की बीती रात मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बाइक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत
बाइक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत हो गई। उसको ठोकर मारने के बाद आरोपी चालक भागने में कामयाब हो गया था जिसकी पहचान के प्रयास पुलिस कर रही है। बताया गया है कि श्यामलाल बसोर पिता बोटोई बसोर 50 साल साकिन मऊ थाना सेमरिया एक दिन पहले साइकिल से बीड़ा से अपने घर जा रहा था।
बरवाह गांव के पास आए एक मोटर साइकिल सवार पीछे से काफी तेज गति से वाहन चलाते हुए आया और उसने साइकिल को ठोकर मार दी जिसमें वृद्ध जख्मी हो गया। उनको तुरंत उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई।