सपना चौधरी अपने बेहतरीन डांस मूव्स से ना सिर्फ हरियाणा बल्कि पूरे देश को दीवाना बना चुकी हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए सपना ने लिखा, "थमने नू लागे मोम का से, ना ना छोरी का दिल स्टोन का से..!
सपना चौधरी ने टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लिया था. जिसके बाद से उनकी फैन फॉलोइंग और तगड़ी हो गई है.
तस्वीरों में सपना ब्लैक ट्यूब टॉप के साथ स्काई ब्लू पैंटसूट पहने हुए हाथ में बंदूक लिए दिखाई दे रही हैं.