जान लीजिए आम को पानी में बिना भिगाए खाने के नुक़सान

एलर्जी

आम को पानी में बिना भिगाए खाने से इसमें मौजूद से शैप ऑयल एलर्जी का कारण बन सकता है.

पाचन

आम में फाइटिक एसिड पाया जाता है, जो पेट की गर्मी को बढ़ाता है, इससे पाचन ख़राब हो सकता है.

पिंपल्स

आम को बिना भिगाए खाने से इसकी गर्म तासीर चेहरे पर पिंपल्स का कारण बन सकती है.

जलन

अगर आम को बिना भिगाए खाते हैं, तो इससे सीने में जलन और पित्त संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.