Rewa Big Breaking: सिविल लाइन थाने में SI ने थाना प्रभारी को मारी गोली, महकमे में मचा हड़कंप

किसी बात को लेकर थाना प्रभारी हितेन्द्र नाथ शर्मा - एसआई बीआर सिंह में हुई थी कहासुनी 

 | 
civil line

रीवा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहां के सबसे महत्वपूर्ण थाने सिविल लाईन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब थाने के भीतर एसआई बीआर सिंह ने थाना प्रभारी हितेन्द्र नाथ शर्मा को गोली मार दी। घटना सिविल लाइन थाने में गुरुवार दोपहर 3 बजे की है। गोली टीआई के सीने में लगी है। घटना के बाद थाने में अफरातफरी मच गई है। वहीं, घटना के बाद थाने में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही घटना की सूचना मिलने के बाद सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।

घटना के ब ाद आनन फानन में उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी को लेकर एसआई ने पिस्टल से फायर कर दिया। बताया जा रहा है कि जिले भर के पुलिस अधिकारी हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं। 

civil