खरगोन : शादी में फ्रूट कस्टर्ड बना जहर, फूड पाॉइजनिंग की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए 40 लोग

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में शनिवार, 25 फरवरी की रात एक शादी समारोह में शामिल होने आए लगभग 40 से ज्यादा मेहमान और रिश्तेदार फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. देर रात उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. बीमारों में महिला और बच्चों समेत पुरुष भी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, मामला खरगोन की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है, जहां शनिवार रात शादी समारोह में शामिल होने कई लोग आए थे. रात के खाने के कुछ समय बाद ही कइयों को दस्त और उल्टी की दिक्कत शुरू हो गई. एक के बाद एक कई लोग बीमार होने लगे. खाना खाने से 40 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए.
सभी मरीजों की हालत स्थिर
आशंका जताई जा रही है कि फूड पॉइजनिंग फ्रूट कस्टर्ड की वजह से हुई है क्योंकि सभी मरीजों ने शादी के फंक्शन में दूध से बना फ्रूट कस्टर्ड खाया था. देर रात उल्टी दस्त की शिकायत के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, सभी की हालत स्थिर है.
#मध्यप्रदेश के #खरगोन जिले में एक शादी में मेहमानों को फ्रूट कस्टर्ड खाना भारी पड़ गया, शादी समारोह में शामिल होने आए लगभग 40 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। देर रात जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है बड़ी संख्या में महिला, पुरुष सहित बच्चे भी शामिल है। @ABPNews pic.twitter.com/JxQvD8KwXw
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) February 26, 2023
रात 1.00 बजे बिगड़ी सबकी तबीयत
मरीजो में पास के गांव सोनीपुरा सहित खरगोन के लोग भी शामिल हैं. फूड पॉइजनिंग के बाद हलात बिगड़ने पर मरीजों को जिला अस्पताल लाया गया. इस दौरान हड़कंप मच गया. पीड़ित मरीज राजेन्द्र कुमार बागदरे ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शादी समारोह में दूध से बने फ्रूट कस्टर्ड खाने के बाद देर रात करीब 12.30 से 1.00 बजे के बीच अचानक उल्टी दस्त होने लगे. इसके चलते 40 से अधिक लोगों को एडमिट कराना पड़ा.