Sidhi News: 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी ट्रेप, रीवा लोकायुक्त की एक और बड़ी कार्यवाही

जमीन का बंटवारा करने के बदले में मांगे थे रूपए

 | 
patwari

न तो भ्रष्टाचारियों का पेट भर रहा है और न ही रीवा लोकायुक्त की कार्यवाहियां रूक रहीं हैं। रीवा लोकायुक्त की टीम लगातार भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ ट्रेप कार्यवाही में जुटी है। ताजा मामला सीधी जिले से सामने आया है, जहां एक पटवारी 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि रीवा निवासी शिकायतकर्ता धनेंद्र सिंह भदौरिया ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि तितिरा शुक्लान  हल्का के पटवारी अजय कुमार पटेल ने उनकी बेची गई जमीन का बंटवारा और नक्शा तरमीम करने की एवज में 20,000 रुपए रिश्वत की मांग की है। जिसके बाद उनकी शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत सही पाए जाने के बाद पुलिस ने ट्रेप कार्यवाही को अंजाम दिया। 

sidhi

जानकारी के अनुसार इस कार्यवाही को पूरा करने के लिए लोकायुक्त पुलिस ने फरियादी को रिश्वत के रूपए लेकर आरोपी पटवारी अजय पटेल के पास भेजा। बुधवार को सीधी तिराहे पर जैसे ही फरयादी से पटवारी ने रिश्वत के 20 हजार की रिश्वत अपने हाथों में लिया। लोकायुक्त पुलिस मौके पर पहुंच कर पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक जिया उल हक सहित 12 सदस्यीय टीम  शामिल रही।