Sidhi News: सीधी के साईं ज्योति स्कूल में फूड फेस्ट मेले का हुआ आयोजन

कई प्रकार के व्यंजन, वेस्टेज से निर्मित खेल-खिलौने एवं घरेलु सामग्रियां मेले में रहीं उपलब्ध

 | 
Sidhi

सीधी। साई ज्योति पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल पनवार में फूड फेस्ट मेले का आयोजन संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश द्विवेदी, सरपंच एवं विशिष्ट अतिथि महेश सिंह सेंगर, सचिव, डायरेक्टर ममता सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के एमडी नरेंद्र सिंह ने किया।


 सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया और छात्रों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा रिबन काटकर मेले के स्टॉल को चालू किया गया। मेले में साई ग्रुप, सफायर ग्रुप, पर्ल ग्रुप एवं ओपल ग्रुप के छात्रों द्धारा स्टॉल लगाया गया।


 स्टॉल में कई प्रकार के व्यंजन, वेस्टेज चीजों से निर्मित खेल-खिलौने एवं घरेलू सामग्रियां, दैनिक जीवन में उपयोग की आने वाली वस्तु और कई अन्य चीजे उपलब्ध रहीं। वहीं मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह एक अनोखा कार्यक्रम हैं। इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों के आत्मबल को मजबूती प्रदान होती है और सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ता है। किताबी ज्ञान के साथ साथ इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करता है।


साई ज्योति स्कूल प्रबंधन द्धारा छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ सभी अलग-अलग गतिविधियों (संगीत, कला, नृत्य) को बराबर की भागीदारी दिया जाता हैं तभी तो बहुत कम समय में विद्यालय ने जिले में अपना अलग मुकाम हासिल किया है। फूड फेस्ट मेला मे साई ग्रुप की कैप्टन अनुराधा पांडेय, वाइस कैप्टन रुचि द्विवेदी एवं टीम ने प्रथम स्थान अर्जित किया।

वहीं ओपल ग्रुप की कैप्टन नैंसी दुबे, वाइस कैप्टन नवी सिंह एवं टीम ने द्वतीय स्थान अर्जित किया। पर्ल ग्रुप की कैप्टन दर्शिका सिंह, वाइस कैप्टन सुमित कुमार तिवारी एवं टीम ने तृतीय स्थान अर्जित किया। सफायर ग्रुप कैप्टन साक्षी सिंह, वाइस कैप्टन तनु शुक्ला एवम टीम ने चौथा स्थान अर्जित किया। 


इनका रहा योगदान 
कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव सुधांशु सिंह, मैनेजर प्रकाश सिंह, प्रिंसिपल बृजेश तिवारी, एच.एम. आकांक्षा सिंह, परीक्षा प्रभारी विकास वर्मा, टीचर अनुपम सिंह, संदीप शुक्ला, कामिनी अग्रहरी, प्रिया सिंह, आंचल सिंह, उर्मिला रानी, मांशी तिवारी, शिवानी सिंह, धनेश यादव, साक्षी पांडेय, कविता पनिका, राजकुमार पटेल-मेला प्रभारी, शिवानी सिंह परमार, सुनील सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बंटी सिंह एवं प्रदीप विश्वकर्मा का अहम योगदान रहा।