Sidhi News: सीधी में शासकीय कन्या महाविद्यालय में संभाग स्तरीय महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

पहला मैच रीवा ने जीता, दूसरा मैच सतना टीम ने जीता 

 | 
Sidhi

सीधी। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के अनुसार 18 अक्टूबर को शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी में संभाग स्तरीय महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. पीके सिंह प्राचार्य प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी, डॉ रामभूषण मिश्रा संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ओपी नामदेव ने की।

Sidhi
 दो दिवसीय संभाग स्तरीय महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का पहला मैच रीवा और सतना के मध्य खेला गया जिसमें रीवा की टीम दोनों सेट जीतकर मैच अपने नाम किया, तत्पश्चात सतना और शहडोल के मध्य दूसरा मैच खेला गया जिसमें सतना की टीम दोनों सेट जीत के मैच अपने नाम किया। इसके बाद सीधी और शहडोल के बीच मैच खेला गया जिसमें सीधी की टीम मैच जीत गई। प्रथम दिन का चौथा मैच रीवा और सीधी के बीच खेला गया जिसमें रीवा की टीम दोनों सेट जीत के सीधी को हराया।