Sidhi News: सीधी में मनाया गया सांसद डॉ. राजेश मिश्रा का जन्मदिन, मरीजों- दिव्यांगों को बांटे गए फल
समर्थकों ने किया रक्तदान, पौधों का रोपण भी किया
सीधी। लोकसभा क्षेत्र-सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा 69वां जन्मदिवस आज समर्थकों द्वारा उल्लासपूर्वक मनाया गया। सीधी सांसद का जन्मदिवस समाजसेवा के लिये समर्पित रहा। जन्मदिवस के अवसर पर समर्थकों ने रक्तदान, पौधरोपण के साथ मरीजों एवं दिव्यांगों को फल वितरण किया। जिला अस्पताल में समर्थकों ने जहां सांसद डॉ.राजेश मिश्रा के जन्मदिवस पर रक्तदान किया वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों को वार्डों में जाकर फल वितरण किया गया।
वार्डों में मरीजों को फलों का वितरण होने पर कुछ लोगों ने पूंछ कि यह किस खुशी में आज बांटा जा रहा है। जिस पर उन्हें बताया गया कि आज लोकप्रिय सांसद डॉ.राजेश मिश्रा का जन्मदिवस है, जिस पर मरीजों एवं उनके परिजनों ने भी सांसद को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
सुबह से ही जिला अस्पताल में समर्थकों की भीड़ जमा रही। आरंभ में जहां वार्डों में जाकर फलों का वितरण किया गया वहीं रक्तदान किया गया। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.अनूप मिश्रा भी मौजूद रहे। तत्पश्चात समर्थकों ने विवेकानंद विकलांग आश्रम में जाकर छात्रों का फल और चाकलेट वितरित किये। इसके बाद समर्थकों ने पौधरोपण कर सांसद डॉ.राजेश मिश्रा के जन्मदिवस की खुशियां मनाई।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि डॉ.मनोज सिंह परिहार, दिग्विजय सिंह चौहान बम्फोट, बच्छराज सिंह परिहार, सुरेश पाण्डेय, प्रदीप सिंह परिहार, कौशेलेन्द्र सिंह, नीरज कुंदेर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।