Singrauli News: सिंगरौली में ट्रैक्टर एवं बोलेरो की बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
लंघाडोल पुलिस ने आरोपियों को दबोचा, चोरी गई बैट्री बरामद
सिंगरौली। ट्रैक्टर एवं बोलेरो वाहन से बैटरी की चोरी करने वाले दो आरोपियों को लंघाडोल पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बैटरी बरामद की है। वही एक फरार आरोपी की तलाश जारी है। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं एसडीओपी देवसर राहुल सैयाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लंघाडोल उपनिरी, पुष्पेन्द्र धुर्वे ने की है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों रात के समय बोलेरो व टेक्टर के बैटरी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना लंघाडोल में धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता दो अपराध फरियादी मोतीलाल शाह निवासी पोडीपाठ एवं शिवेन्द्र कुमार सेन निवासी मझौलीपाठ के रिपोर्ट पर पंजीबद्ध कर माल मुल्जिम की तलास की गई।
मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम झलरी सुनील साकेत के घर छत्तीसगढ़ का व्यक्ति रहता है। सूचना पर अक्षय कुमार साकेत व मेघनाथ साकेत को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो बताए कि यह दोनों तथा सुनील साकेत निवासी झलरी का तीनो मिलकर ग्राम मझौलीपाठ में बोलेरो का बोनट खोलकर तथा ग्राम पोडीपाठ में रोड के किनारे खड़ी महेन्द्रा टेक्टर का बैटरी चोरी कर ग्राम पोड़ीपाठ छिरहा जंगल नाला के किनारे छुपाए हुए है जिनसे टेक्टर व बोलेरो की बैटरी 2 नग कीमती 18 हाजर रुपए की बरामद की जाकर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है तथा मामले का शेष आरोपी सुनील साकेत घटना दिनाक से फरार है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी लंघाडोल पुष्पेन्द्र धुर्वे, सउनि रोषमणि टांडिया, नंदकुमार सिंह, प्रआर पुष्पराज सिंह, रामनाथ सिंह, राजकुमार प्रजापति, आर महेन्द्र चौरसिया, सम्पत सिंह, नीरज धानुक, संतोष राठौर की सराहनीय भूमिका रही।