Singrauli News: सिंगरौली में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने साप्ताहिक जनरल परेड का किया निरीक्षण

अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

 | 
Singrauli

सिंगरौली। पुलिस लाइन पचौर, सिंगरौली में साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन किया गया, जिसका निरीक्षण पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री जिला सिंगरौली द्वारा किया गया। बताया गया है, कि प्रात: 8 बजे पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पुलिस लाइन पहुँचकर परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान सर्वप्रथम परेड को सलामी दी गई तथा सभी प्लाटूनों का विस्तृत निरीक्षण किया गया।


परेड का शुभारंभ एवं निरीक्षण
प्रात: 8 बजे पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पुलिस लाइन पहुंचकर परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान सर्वप्रथम परेड को सलामी दी गई तथा सभी प्लाटूनों का विस्तृत निरीक्षण किया गया। ्रमनीष खत्री ने उत्कृष्ट वेशभूषा, अनुशासन एवं टर्नआउट के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की तथा उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कृत भी किया। इसके पश्चात परेड द्वारा मार्चपास्ट करते हुए सलामी दी गई। 

समस्याओं का त्वरित निराकरण
परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने सभी को बेहतर अनुशासन बनाए रखने, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने तथा कर्तव्यों का पालन ईमानदारीपूर्वक करने की सलाह दी।  

पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन की प्रधान लेखाकक्ष, शस्त्रागार शाखा, स्टोर शाखा एवं वाहन शाखा का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साप्ताहिक जनरल परेड में रक्षित निरीक्षक श्री केशव सिंह चौहान, सूबेदार  आशीष तिवारी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन एवं थाना चौकी क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।साप्ताहिक जनरल परेड न केवल एक परंपरा है, बल्कि यह आत्मनिरीक्षण, अनुशासन और मनोबल वृद्धि का एक ज़रिया बन  है। परेड बल को एकजुट रखने के साथ-साथ दायित्व के प्रति सजग भी बनाती हैं।