Singrauli News: सिंगरौली में पुलिस ने 60 हज़ार कीमत के गांजे के पेड़ किए जब्त
गोरबी पुलिस ने की कार्यवाई, घर के आंगन में लगा रखे थे पेड़

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत गोरबी पुलिस ने नशे की बड़ी खेप को जब्त कर कार्यवाही की है। मोरवा थाने के गोरबी चौकी क्षेत्र के महदईया में एक घर के बाड़े में लगे गांजे की फसल को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की है।
आंगन में लगा रखे थे गांजे के पेड़
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन रविवार को गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रुद्र प्रताप सिंह को सूचना मिली थी की ग्राम महदईया का एक व्यक्ति अपने घर के बाड़े में गांजे के पेड़ लगा रखा है।
पुलिस ने रेड कार्यवाई
उन्होंने इस बावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन व निरीक्षक यूपी सिंह की निगरानी में मामले की तस्दीक हेतु टीम गठित कर महदईया निवासी सुनील साकेत पिता झुरई साकेत उम्र 22 वर्ष के घर पर रेड कार्रवाई की। जहां उसके घर के आंगन में पुलिस को गांजे के पेड़ लगे मिले।
कुल कीमत 60 हजार रुपए
पुलिस ने आरोपी के घर से कुल 6 किलो 560 ग्राम वजनी गांजे के कुल 9 लहलहाते पेड़ बरामद किए, जिसकी कीमत करीब 60 हज़ार रुपए है। उक्त पेड़ों को जब्त कर आरोपी सुनील साकेत के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।