Singrauli News: सिंगरौली में एनटीपीसी विन्ध्याचल ने भव्य एवं प्रेरणादायक सांस्कृतिक संध्या का किया आयोजन
एनटीपीसी की असली ब्रांड एम्बेसडर ये बेटियां हैं: ई सत्य फणि कुमार

सिंगरौली। एनटीपीसी विन्ध्याचल ने 8 जून को उमंग भवन सभागार में बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 के अंतर्गत एक भव्य एवं प्रेरणादायक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया। यह आयोजन न केवल प्रतिभागियों की प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन था, बल्कि एनटीपीसी की सामाजिक प्रतिबद्धता और बालिका सशक्तिकरण के संकल्प का प्रतीक भी रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जयकुमार श्रीनिवासन, निदेशक (वित्त), एनटीपीसी लिमिटेड एवं सुनीथा जयकुमार श्रीनिवासन, वरिष्ठ सदस्य, संयुक्त महिला समिति पधारे साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप मे ई सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक(विन्ध्याचल) एवं सरोजा फणि कुमार, अध्यक्षा, सुहासिनी संघ उपस्थित रही।
इस अवसर पर एनटीपीसी के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण), डीके अग्रवाल, महाप्रबंधक(संविदा एवं सामग्री), अतिन कुंडू, महाप्रबंधक(परियोजना), राजशेखर पाला, महाप्रबंधक(प्रचालन), एजे राजकुमार, महाप्रबंधक(मेंटीनेंस एवं एडीएम), राकेश अरोड़ा,मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल), देबब्रत त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक(तकनीकी सेवाएँ) एवं डॉ. प्रतिमा महेन्द्र, वरिष्ठ विशेषज्ञ(विंध्य चिकित्सालय) उपस्थित रही। साथ ही डीपीएस एवं डी-पॉल स्कूल के शिक्षकगण, यूनियन व एसोसिएशन प्रतिनिधि एवं लेडीज़ क्लब की सदस्याएं भी शामिल रहीं।
अपने उद्बोधन में ई सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक(विन्ध्याचल) ने जेम की शुरुआत को विन्ध्याचल की गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि यह कार्यक्रम एनटीपीसी के हर परियोजना के लिए एक आंदोलन बन चुका है। उन्होंने कहा, एनटीपीसी की असली ब्रांड एम्बेसडर ये बेटियां हैं। जेम 2018 की पूर्व प्रतिभागी, काजल विश्वकर्मा ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे जेम ने उनके जीवन में आत्मविश्वास और दिशा दी।
कार्यक्रम में जेम 2025 सप्ताह-3 की गतिविधियों पर आधारित विशेष वीडियो का लोकार्पण जयकुमार श्रीनिवासन, निदेशक (वित्त), एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा किया गया। वीडियो में बालिकाओं की कला, योग, पर्यावरणीय गतिविधियों और प्रेरणादायक सत्र की झलक दिखाई गई। अपने प्रेरक संबोधन में सुनीता जयकुमार श्रीनिवासन ने कहा, जो पहल विन्ध्याचल से शुरू होती है, वह कभी असफल नहीं होती। साथ ही उन्होनें यह भी कहा, जब तैयारी अवसर से मिलती है, तो सफलता निश्चित होती है।
कार्यक्रम का समापन केक कटिंग समारोह, प्रतिभागियों के सम्मान एवं संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, एक ऐसी संस्था जो केवल ऊर्जा का नहीं, बल्कि उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करती है।