Singrauli News: सिंगरौली के सिंगाही मेें जब्त किए गए गांजे के लहलहाते पेड़
पुलिस ने घेराबन्दी कर की रेड कार्रवाई, 1 आरोपी गिरफ्तार
Updated: Apr 16, 2025, 15:06 IST
|

सिंगरौली। जिले के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगाही गांव में पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए सात पेड़ लहलहाता हुआ गांजा जब्त करते हुए कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार माड़ा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा को मुखबिरों के माध्यम से सूचना मिली कि सिंगाही गांव में धर्मेन्द्र सिंह खैरवार पिता रामसागर खैरवार निवासी सिंगाही अपने घर के पीछे खेत में गांजा लगाया हुआ है।
मुखबिर की सटिक सूचना पर थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ सिंगाही गांव पहुंचे। जहां रेड कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर को चारों तरफ से घेर कर दबिश दी। जहां पुलिस को 7 पेड़ लहलहाता हुआ गांजा के पेड़ करीब चार किलो कीमत लगभग 20 हजार रुपए के मिले। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।