Singrauli News: सिंगरौली में 5000 रुपए का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में विंध्यनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी ने की कार्यवाही

 | 
singrauli

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक, निवेदिता गुप्ता जिला सिंगरौली के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिव कुमार वर्मा के मार्दशन में एवं  पी.एस. परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर की सतत् निगरानी में थाना प्रभारी विंध्यनगर निरीक्षक  अर्चना दिवेदी व पुलिस टीम को मिली सफलता - दिनांक 28-05-2024 को फरियादी जयप्रकाश विश्वकर्मा पिता रामाश्रय विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्रीनहाट कालोनी थाना विंध्यनगर द्वारा रिपोर्ट किया कि अज्ञात चोरों द्वारा घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर घर में रखे घरेलू सामान कीमती 50,000/- रुपए का कुलर, गैस सिलेन्डर, मिक्सर, ग्राइन्डर मशीन आदि सामान चोरी कर लिए हैं, रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी, विवेचना के दौरान आरोपी विशाल कुमार जिनवाल को गिरफ्तार कर लिया गया था तथा दूसरा आरोपी गोलू उर्फ धर्मेन्द्र स्वीपर घटना दिनांक से फरार हो गया थाl जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा 5,000/- रुपए का नगद ईनाम घोषित किया गया था सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। जब वह त्यौहार मनाने अपने घर आया हुआ था, आरोपी के कब्जे से मिक्सर मशीन एवं ग्राइण्डर जब्त किया गया है एवं आरोपी को मंगलवार को माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।


इनकी रही भूमिका
निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, उप निरीक्षक शीतला यादव, संदीप नामदेव, अशोक शर्मा, सउनि रमेश प्रजापति, प्र.आर. पंकज सिंह, हेमराज पटेल, रामनिरंजन बैस, रमागोविन्द तिवारी, कृष्णकुमार पाण्डेय, आर. प्रताप पटेल, भोले लोधी का सराहनीय भूमिका रही।