Singrauli News: सिंगरौली में सवा 34 लाख रुपए लागत से होगा आरसीसी नाली का निर्माण कार्य

विधायक एवं ननि मेयर व अध्यक्ष ने पार्षद के साथ रखी आधारशिला, शाहपुर मुख्य मार्ग से बाटा शो रूम तक होगा कार्य

 | 
Singruali

सिंगरौली। 26 दिसम्बर दिन गुरुवार को सुबह 1 बजे शुभ मूहर्त में वॉर्ड नं. 38 पार्षद तुलसी अनिल कुमार वैश्य एवं अपीलीय समिति सदस्य नगर पालिक निगम सिंगरौली की अध्यक्षता में आरसीसी नाली निर्माण कार्य शाहपुर मुख्य मार्ग से बाटा शो रूम तक लागत 34.36 लाख रुपए का भूमि पूजन किया गया। 


कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि महापौर रानी अग्रवाल, विधायक रामनिवास शाह, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, नगर पालिक निगम सिंगरौली के द्वारा सम्पन्न हुआ है। निगम एसडीओ एसएन द्विवेदी,इस अवसर पर एड अवनीश कुमार दुबे, पूर्व उपाध्यक्ष एड नरेश शाह ,एड ब्रजेश शाह, जनता जनार्दन मौजूद रहे। 


ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आरसीसी नाली का निर्माण कार्य निर्धारित कार्य समय सीमा में पूर्ण करें और गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखे। यदि गुणवत्ता विहीन कार्य करने की शिकायत मिली तो इसपर नगर निगम के अधिकारी कड़ी कार्रवाई करे। किसी भी कार्य के लिए राशि एक बार मंजूर होना बहुत कठिन कार्य होता है। नगर निगम के अधिकारी एवं ठेकेदार इसे गंभीरता से लें। कार्यक्रम में मोहल्लेवासी भी मौजूद रहे।