Satna News: मैहर में मनाया गया उद्योगपति पवन अहलूवालिया का जन्मदिन, अहलूवालिया ने श्रमिकों को खुद परोसा भोजन

रिमझिम बारिश के बीच केजेएस सीमेंट कर्मचारियों ने पुष्प बरसाकर अपने चेयरमैन को कहा- हैप्पी बर्थडे टू यू...

 | 
Satna

सतना। मैहर स्थित केजेएस सीमेंट परिसर में कंपनी के अध्यक्ष उद्योगपति पवन अहलूवालिया के जन्म दिवस के अवसर पर वृहद भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें फैक्ट्री के अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। 

 

 

REwa

श्री अहलूवालिया ने श्रमिकों को अपने हाथों से भोजन परोस कर भंडारे का शुभारंभ किया। सुबह से जारी जलवृष्टि के बावजूद लोगों का उत्साह देखने लायक था। लोगों ने पंक्तिबद्ध होकर पुष्प बरसा कर हर्षोल्लास से चेयरमैन का स्वागत किया और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।  

Satna


फैक्ट्री परिसर पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके पहले पवन अहलूवालिया, उनकी धर्मपत्नी  इंदु अहलूवालिया तथा पुत्री शिवांगी ने इच्छापूर्ति धाम मंदिर में दर्शन कर पूजा पाठ किया । मंदिर में अखंड मानस पाठ का शुभारंभ भी हुआ जिसका समापन कल सोमवार को होगा।

Maihar

Maihar

Maihar

Maihar

Maihar

Maihar