Shahdol News: पटवारी अपने हल्के व ग्राम पंचायतों में समस्याओं के निराकरण हेतु लगाएं शिविर: डॉ. केदार सिंह
शहडोल कलेक्टर ने की समयावधि पत्रों की समीक्षा- विभागीय दौरे के दौरान स्कूल, कॉलेज, छात्रावास, एवं आंगनवाड़ी का भी निरीक्षण करें अधिकारी
शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने सभी विभागों की विभागवार समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर डॉ.केदार सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित करते हुए कहा है कि पटवारी अपने हल्का क्षेत्र व ग्राम पंचायतों में आम जनों की समस्याओ के निराकरण हेतु सप्ताह में 2 दिन शिविर लगाएं।
उन्होंने कहा है कि पटवारी शिविर के दौरान आम जनों से प्रात्प शिकायतों एवं समस्यों को अच्छी तरह से समझेंगे तथा उनका निराकरण हेतु उचित कार्यवाही करेंगें। शिविर के दौरान पटवारी खाद्यान्न, पेंशन, बीपीएल संबंधी, नामांतरण, बटांकन, नक्सा तरमीम सहित अन्य शिकायतों के आवेदनों में से राजस्व संबंधी शिकायतों को स्वयं तथा अन्य शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारी को निराकरण हेतु प्रेषित करेगे।
उन्होने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए हैं कि वे शिविर लगाने हेतु कार्य योजना बनाएं तथा कार्य योजना बनाकर शिविर लगाने की कार्यवाही करें।बैठक में कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियेां को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे अपने विभागीय दौरे के साथ-साथ छात्रावास, स्कूल, कालेज, आंगनवाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण करेंगे। उन्होनें निर्देश दिए हैं कि अधिकारी निरीक्षण के दौरान छात्रावास, स्कूल, कालेज एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में मिलने वाली सुविधाओं, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति तथा अन्य आवश्यक शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी लेंगें।
बैठक में कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि वे जिले में कुपोषण की बीमारी से ग्रषित बच्चों की जानकारी रखे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि कुपोषित बच्चे के सामुदाय की भी जानकारी तथा कुपोषित बच्चे के घर, मोहल्ले एवं गांव का भ्रमण करें तथा उनके खान-पान एवं रहन-सहन को देखें। उन्होने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि महिला बाल विकास विभाग की टीम भ्रमण के दौरान कुपोषण के इलाज एवं इससे बचाव के बारे में भी आमजनों को जानकारी देंगे।
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की। सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियेां को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों को संबंधित अधिकारी गंभीरता से लें तथा शिकायतों के निराकरण करने की कार्यवाही करे। कलेक्टर ने अधिकारियेां को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायत को अधिकारी अटेन्ड करें तथा निराकरण करने की कार्यवाही करें।
इसी प्रकार कलेक्टर ने, जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वित्त विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर प्रगति वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर अमृता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर भागीरथी लहरे, ज्योति परस्ते, एन्टोनियो एक्का सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।