Shahdol News: सबके सामने से 9 साल की बच्ची को घसीटते हुए जंगल ले गया बाघ, हड़कंप

गुड मॉर्निंग डिजिटल।
शहडोल। जिले के जयसिंहनगर और ब्यौहारी क्षेत्र में अभी हाथियों का आतंक बना ही था कि एक नई घटना ने लोगों में दहशत मचा दी है। दरअसल इस बार क्षेत्र में बाघ ने हमला किया है। जानकारी के अनुसार जिले के जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के घियार में एक 9 वर्षीय बच्ची का बाघ ने शिकार कर लिया। परिजनों ने बताया कि उनके सामने ही बच्ची पर बाघ ने हमला किया और जंगल की ओर घसीटते हुए ले गया। इस घटना से क्षेत्र के लोग बुरी तरह डर गए। स्थानीय निवासियों ने तत्काल वन अमले को सूचना दी।
इधर मामले की जानकारी देते हुए वन विभाग ने बताया कि ९ वर्षीय पूनम सिंह पिता महेश सिंह पर आदमखोर बाघ ने हमला कर दिया। और इसके बाद बाघ उसे घसीटते हुए जंगल के अंदर ले गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों की मदद से वन अमले को मिली। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने बच्ची का शव घने जंगल से बाहर निकलवाया। बच्ची का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं वन विभाग बच्ची के परिजनों को राहत राशि के रूप में विभाग 4 लाख रुपए देने की तैयारी कर रहा है।
ग्रामीणों में आक्रोश
इधर बाघ के हमले ने गा्रमीणों का झकझोर दिया है। वहीं आक्रोशित गांव वालों का कहना है कि आखिरकार वन विभाग के अधिकारियों ने बाघ के मूवमेंट की जानकारी ग्रामीणों को क्यों नहीं दी। इसके साथ ही यदि इनके मूवमेंट की जानकारी विभाग को थी, तो क्षेत्रीय लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई कदम क्यों नहीं उठाया।