Rewa News: थाने को सूचना दिये बिना युवक को उठा ले गई यूपी पुलिस, घर वाले काटते रहे चक्कर
सोहागी थाने के मझिगवां गांव में आए थे आधा दर्जन पुलिसकर्मी, थाने को भी नहीं कराया अवगत
रीवा। रात में उप्र पुलिस के आधा दर्जन लोगों ने एक युवक को चोरी के संदेह में उठाया हे। पुलिसकर्मी किस थाने से आए थे और किस मामले में युवक को पकड़ा है इसके बारे में घर वालों को कुछ नहीं बताया। घर वाले जब थाने गए तो वहां पुलिस को कुछ भी जानकारी नहीं थी। उप्र पुलिस की लापरवाही से परिजन दिन भर परेशान भटकते रहे।
बताया गया है कि उप्र पुलिस ने बीती रात ग्राम मझिगवां थाना सोहागी में दबिश दी थी। चोरी के प्रकरण में संतोष पिता जयभान साकिन मझिगवां को पकड़ा और उसे गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए। जब घर वालों ने पूंछने का प्रयास किया तो उन्होंने सोहागी थाने आने को बोला। रात में घर वाले थाने नहीं पहुंच पाए। सुबह घर वाले सोहागी थाने आए तो वहा पुलिसकर्मियों को उक्त आरोपी के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी। किस थाने की पुलिस युवक को ले गई थी इसके बारे में भी कुछ पता नहीं लगा जिससे घर वाले परेशान रहे।
दोपहर बाद घर वालों को पता चला कि उसे उप्र के घुरपूर थाने की पुलिस अपने साथ ले गई है जिसके बाद घर वालों की जान में जान आई। घर वाले पुलिस वर्दी में बदमाशों के द्वारा उसके अपहरण की आशंका जता रहे थे। बताया गया है कि जब बाहर की पुलिस आकर किसी आरोपी को पकड़ती है तो उसे नियमानुसार थाने में सूचना देनी होती है लेकिन यहां यूपी पुलिस ने सोहागी थाने को किसी तरह की सूचना नहीं दी जिसकी वजह से घर वालों की परेशानियां बढ़ गई।