Rewa News: रीवा में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, पैदल किया भ्रमण
त्योहार के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकालकर अपराधियों को दिया गया संदेश
रीवा। शहर के भीतर पुलिस ने आज पूरे लाव लश्कर के साथ फ्लैग मार्च निकालकर अपराधियों को अपनी ताकत का अहसास कराया है। पुलिस ने संदेश देने का प्रयास किया है कि जो भी त्योहारों के समय शांति भंग करने की कोशिशय करेगा उससे सख्ती से निपटा जायेगा।
बताया गया है कि शहर के भीतर आज सांयकाल पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है। कंट्रोल रुम से फ्लैग मार्च शुरू हुआ। इसमें एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी सहित प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहा। कंट्रोल रुम से लैग शुरू होकर रसिया मोहल्ला, शिल्पी प्लाजा, अस्पताल चौराहा, धोबिया टंकी, गुढ़ चौराहा शहर के कई इलाकों का भ्रमण किया। पैदल पुलिस ने भ्रमण कर अपराधियों को त्योहार के समय किसी भी तरह की हरकत नहीं करने का संदेश दिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि त्योहारों के चलते आज शहर के भीतर फ्लैग मार्च निकाला गया है। त्योहारों में शांति व्यवस्था बहाली हेतु पुृलिस की तैयारी पूरी है। असामाजिक तत्व व उपद्रवियों द्वारा यदि किसी भी तरह असामाजिक हरकत की जाती है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। हमारी पुलिस पूरी तरह से तेयार है और अपराध्ज्ञियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।