Rewa News: रीवा में नशेड़ी वाहन चालकों को पुलिस ने पकड़ा, चार लोगों पर कार्रवाई

यातायात पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, हुआ जुर्माना

 | 
Rewa

रीवा। नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध कई महीनोंं से ठंडा पड़ा अभियान फिर से शुरू हुआ है। अचानक पुलिस ने जांच की तो नशेड़ी वाहन चालक पुलिस के हांथ लग गए। चार लोग मिले जिनके विरुंद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया। न्यायालय ने उनके विरुद्ध जुर्माना हुआ है। बताया गया है कि यातायात पुलिस ने नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की है।

पुलिस ने आकस्मिक जांच की जिससे चार वाहन चालक नशे में गाड़ी चलाते मिल गए। इनमें देा आटो चालक व दो मोटर साइकिल सवार थे। उनकी ब्रीथ एनलाइजर मशीन से जांच की गई और जांच में चारों लोग नशे में मिले। उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई। उनके वाहनों को जब्त कर प्रकरण सुनवाई के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत यिका यगा। न्यायालय ने प्रत्येक वाहन चालक पर दस हजार रुपए का जुर्माना किया है।