Rewa News: रीवा में पुलिस ने नशा कारोबारियों की तोड़ी कमर, दो आरोपी पकड़े

लाखों रुपए की 32 पेटी नशीली सिरप जब्त, आरोपियों से कड़ी पूछताछ जारी

 | 
Rewa

रीवा। बीती रात यूपी से नशीली सिरप की खेप लाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपियों के पास से लाखों रुपए की नशीली सिरप जब्त हुई है। आरोपियों को अलग-अलग थानों की पुलिस ने पकड़ है जिनसे कारोबार के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। 

 


बताया गया है कि रीवा पुलिस ने नशीली सिरप की बड़ी खेप पकड़ी है। यूपी से तरफ से दो फोरव्हीलर वाहनों में अवैध नशीली सिरप की खेप आने की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई। आईजी एमएस शिकरवार, डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर पुलिस टीमों को लगाया गया। पुलिस टीमें नेेशनल हाइवे में आरोपी तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी करके बैठी थी। 

 


सोहागी थाने की पुलिस ने झिरिया टोल प्लाजा के पास होण्डा अमेज कार न. एमपी 17 जेडबी 9006 को पकड़ने में सफलता हासिल की। गाड़ी के अंदर एक आरोपी बैठा था जिसको पकड़ लिया गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 14 पेटी नशीली सिरप जब्त हुई। आरोपी प्रयागराज से वाहन में रखकर नशीली सिरप को रीवा बिक्री हेतु ला रहा था। जिस आरोपी को पकड़ा गया है उसकी पहचान रोहित तिवारी पिता सुनील तिवारी साकिन इंदिरा नगर थाना समान के रूप में हुुई है।


 बताया गया है कि आरोपी ने पूछताछ में एक दूसरे वाहन के बारे में जानकारी दी जो नशीली सिरप लेकर आगे निकल गई थी। पुलिस उसको पकड़ने के लिए भी घेराबंदी की। क्योंटी रोड में बैकुंठपुर पुलिस ने घेराबंदी करके बोलेरो वाहन क्र. सीजी 04 डीवाई 1784 को पकड़ने में सफलता हासिल की। उसमें बैठा आरोपी पंकज पटेल पिता बृजवासी पटेल 27 साल साकिन रमपूर्वा थाना मनगवां थ जिसको दबोच लिया गया। गाड़ी में 18 पेटी नशीली रखी हुई थी जिसको पुलिस ने जब्त किया। दोनों आरोपियों को बैकुंठपुर व सोहागी थाने में लाकर विस्तृत पूछताछ की गई। उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।


प्रयागराज से माल लोड करने की जानकारी दी
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में कारोबार से जुड़ी जानकारियां दी है। आरोपी प्रयागराज से नशीली सिरप लोड किए थे और उसको शहर में बेंचने वाले थे। शहर में जिन लोगों को नशीली सिरप उनको देना था उनके बारे में भी जानकारी सामने आ गई है। प्रयागराज में उनको नशीली सिरप देने वाले सप्लायर के बारे में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उस मेडिकल स्टोर संचालक का पता लगाया जा रहा है जो नशीली सिरप बेंचता था।


पुलिस के राडार में नहीं आ रहा यूपी का नेटवर्क
जिले में नशे की सबसे ज्यादा सप्लाई यूपी से हो रही है और यूपी के नेटवर्क को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिल रही है। वहां पर कई थोक मेडिकल व्यापारी है जो कंपनी से माल मंगवाकर उसको नशे के इस्तमाल के लिए सप्लाई करते है। यहां के मेडिकल कारोबारियों को पुलिस नहीं पकड़ पा रही है जिसकी वजह से कारोबार नहीं रुक रहा है। युवक कम समय में अधिक पैसा कमाने के लिए कारोबार में उतर रहे है।


इनका कहना है- 
दो थानों ने नशीली सिरप की खेप पकड़ी है। यूपी से नशीली सिरप की खेप रीवा लाई गई थी। सोहागी व बैकुुंठपुर थाने की पुलिस ने नशीली सिरप को पकड़ा है। 32 पेटी सिरप जब्त कर ली गई है। आरोपियों के दो फोरव्हीलर वाहन, मोबाइल सहित अन्य सामान भी जब्त किया गया है। सप्लायर को पकड़ने के लिए भी पुलिस टीम लगी हुई है।
- एमएस सिकरवार, आईजी रीवा