Rewa News: रीवा में नागपंचमी के दिन पुतली बहाने गईं तीन बच्चियां टैंक में समाई, मौत
गोविन्दगढ़ थाने के तमरा गांव में हुई हृदय विदारक घटना, शोक में डूबा क्षेत्र
रीवा। पुतली बहाने गई तीन बच्चियां पैर फिसलने से टैंक में डूब गई। घटना का पता जब गांव वालों को चला तो उन्होंने तुरंत टैँक में उतरकर बच्चियों को बाहर निकाला लेकिन उनकी सांसे थम चुकी थी। सूचना मिलते ही आनन-फानन मे्रं पुलिस मौका मुआयना करने पहुंच गई। तीनों बच्चियों की लाश केा पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
बताया गया है कि पुतली बहाने के दौरान तीन बच्चियों की टैंक में डूबने से मौत हो गई। ग्राम तमरा थाना गोविन्दगढ़ में रहने वाली तीनों बच्चियां नागपंचमी के अवसर पुतली बहाने के लिए गई थी। पास में ही एक टैंक खुदा हुआ था जिसमें बरसात का पानी भरा था। तीनों बच्चियां पैर फिसलने से उसमें गिर गई और गहरे पानी में डूब गया। हल्ला-गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और टैंक में उतरकर तीनों बच्चियों को पानी से बाहर निकाले। हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक सूचना मिलते पुलिस स्पाट मेंं पहुंच गई। पुलिस ने पूरे घटनास्थल का मुआयना किया। मृतक बच्चियों में सुहानी, तन्वी, जान्हवी रजक पिता राजकुमार रजक साकिन तमरा थाना गोविन्दगढ़ थी। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु सीएससी गोविन्दगढ़ में रखवा दिया। उक्त स्थान पर टैंक खुदा था इस बात से बच्चियां अनभिज्ञ थी। नागपचंमी में उन्होंने पुतली बनाई थी जिसे बहाने के दौरान वे दुर्घटना का शिकार हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि पुतली बहाते समय तीनों बच्चियां डूब गई थी जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। जांच के उपरांत आगे कार्रवाई की जायेगी।