Rewa News: रीवा की किसान न्याय यात्रा में बोले पूर्व मंत्री- किसानों का भला केवल कांग्रेस ही कर सकती है

रीवा के रतहरा बायपास से कमिश्नर कार्यालय तक निकली कांग्रेस की किसान यात्रा

 | 
Rewa

रीवा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन मे जिला कांग्रेस कमेटी रीवा द्वारा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, सी.डब्लू.सी. के सदस्य एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, तथा जिला संगठन प्रभारी, पूर्व विधायक (कोतमा) सुनील सर्राफ के नेतृत्व मे किसान न्याय यात्रा हजारों ट्रैक्टर की रैली के साथ रतहरा बायपास से कमिश्नर कार्यालय रीवा तक गगनभेदी नारों के साथ कमिश्नर कार्यालय रीवा पहुंच कर एक सभा के रूप मे परिवर्तित हुई।

रैली में आए किसानों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसान विरोधी है। केन्द्र और प्रदेश मे बैठी भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने कहा था कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगनी करेगें, दुर्भाग्य है कि 20 वर्षो के शासन मे किसानों को उनकी लागत का भी पैसा नहीं मिल रहा है, बल्कि किसान कर्जदार होता जा रहा हैं। पटेल ने कहा कि किसानों का भला हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व मे केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती हैं। 


रीवा जिला के संगठन प्रभारी सुनील सर्राफ पूर्व विधायक कोतमा ने कहा कि भाजपा शासन में किसानों के साथ घोर अत्याचार किया जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष इंजी राजेन्द्र शर्मा ने अतिथियों एवं उपस्थित सभी कांग्रेस जनों एवं किसानों भाईयों का स्वागत करते हुए कहा कि आज की टै्रक्टर रैली मे हजारो की संख्या मे आए किसानों ने अपना आक्रोश जता दिया है, यदि ज्ञापन मे उल्लेखित बिन्दुओं का तत्काल समाधान नही किया गया तो अगला आंदोलन और उग्र होगा। 


सभा को प्रमुख रूप से महापौर अजय मिश्रा बाबा, पूर्व विधायक विद्यावती पटेल, रामगरीब बनवासी, लक्ष्मण तिवारी, रमाशंकर पटेल, बबिता साकेत, गिरीश सिंह, कुंवर सिंह, जिला संगठन मंत्री एड. रवि तिवारी, बृजभूषण शुक्ला, विनोद शर्मा, मुस्तहाक खान, महेंद्र उपाध्याय ने सम्बोधित किया। आभार प्रदर्शन शहर अध्यक्ष लखनलाल खंडेलवाल ने किया। सभा के पश्चात् रीवा संभाग के किसानों एवं आमजन की समस्याओं से संबंधित महामहिम राज्यपाल महोदय को सम्बोधित 15 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन संभागीय आयुक्त रीवा के प्रतिनिधि को सौंपा गया।