Rewa News: रीवा में डीएमई डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने किया हॉस्पिटल्स का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
डीन और अधीक्षक रहे मौजूद, व्यवस्थाओं को सुधारने की हिदायत
रीवा। डीएमई द्वारा अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय प्रवास पर रीवा आए है जिन्होंने अस्पताल की मौजूदा व्यवस्था व नए कार्यों का निरीक्षण किया और जहां भी सुधार की आवश्यकता थी उसको शीघ्र ठीक करवाने के आदेश दिये है। डीएमई डा. अरुण श्रीवास्तव आज रीवा पहुंचे। उन्होंने संजय गांधी अस्पताल, गांधी स्मृति अस्पताल व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली है।
डीएमई ने अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने के लिए कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। निरीक्षण में उनको कुछ स्थानों पर कमियां मिली है जिनके संबंध में जि मेदारों को निर्देशित किया गया है और जल्द सुधार के आदेश दिये है। नर्सिंग कालेज का नए सिर से निर्माण कार्य चल रहा है और उसमें निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है जिससे दुबारा मान्यता समाप्त होने का खतरा न हो। इसका भी उन्होंने निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जाजया लिया।
डीएमई डा. अरुण श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुृए बताया कि मरीजों तक इलाज पहुंचाने के लिए बड़े स्तर पर कार्य चल रहे है और कुछ कार्य प्रस्तावित है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दूसरे विभागों को शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए शीघ्र आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाये जायेंगे। रीवा व विंध्य क्षेत्र के लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए कई प्रमुख काय करवाए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि दो दिनों तक वे रीवा में रहेंगे और तमाम निर्माण कार्यों और व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे। जो भी कमियां होगी उसे शीघ्र दूर करने का प्रयास किया जायेगा। हमारा उद्देश्य लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का है जिसके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे।