Rewa News: रीवा में घर से मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी धराया, पांच मोबाइल बरामद

सिटी कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, पूछताछ जारी

 | 
Rewa

रीवा। पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी घर से मोबाइल चोरी करता था। उसके पास से कई मोबाइल मिले है जिनको बेचना चाह रहा था। आरोपी से चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में सुरागरशी के प्रयास चल रहे है। 


बताया गया है कि पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। पुलिस को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि कोई आरोपी सक्रिय होकर घर से मोबाइल चोरी करता था। जब घर में सूनसान देखता तो मोबाइल चोरी करके भाग जाता था। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी का मोबाइल बेंचने आए एक बदमाश को घेराबंदी करके दबोच लिया। उसके पास से पांच मोबाइल जब्त हुए जिससे स ती से पूछताछ करने पर उसने मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया है। 


बताया गया है कि आरोपी संगम साकेत पिता विश्वनाथ साकेत 22 साल साकिन निपनिया थाना सिटी कोतवाली था। वह अक्सर घूमता रहता था और जहां भी मौका मिलता था वहां मोबाइल चोरी करके भाग जाता था। उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। टीआई कोतवाली जेपी पटेल ने बताया कि आरोपियों से पांच मोबाइल जब्त हुए हे जो उसने चोरी किये थे। वह मोबाइल बेंचने आया था तभी उसे पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया।


मोबाइल लूटने वाला बदमाश व नाबालिग गिरफ्तार
मोबाइल लूटने वाले बदमाश व नाबालिग को पुलिस ने पकड़कर सला ाों के पीछे डाल दिया। आरोपियों से मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है। शैलेन्द्र सिंह पिता अनिल साकिन अनंतपुर बिजली विभाग मेंं लाइनमैन का काम करते थे। बीती रात वे ड्यूटी करके घर जा रहे थे। इंजीनियरिंग कालेज के पास गाड़ी रोककर मोबाइल पर बात करने लगे। उसी समय दो अज्ञात आरोपी आए और मोबाइल छीनकर भाग गए। उन्होंने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने घटनाकारित कर भाग रहे दोनों आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। इनमें एक आरोपी नाबालिग था जबकि दूसरा विकास मिश्रा पिता प्रमोद कुमार मिश्रा 21 साल साकिन गड़रिया थाना समान था। आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल जब्त हो गया है।