रीवा में इंजीनियर वर्सेस इंजीनियर, देवतालाब में चाचा बनाम भतीजा, सेमरिया में 'दलबदलू', सिरमौर में जातिगत गणित सेट

दूसरी सूची में कांग्रेस ने जिले की शेष बची चारों सीटों पर उतारे नए प्रत्याशी, दिलचस्प होगा इस बार का मुकाबला

 | 
rewa

गुड मॉर्निंग, रीवा। कांगे्रस पार्टी ने अपनी 88 नामों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। जिनमें से 3 नाम पहली सूची के बदले गए हैं। दूसरी सूची में रीवा जिले की शेष चारों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जिनमें से रीवा, सिरमौर, सेमरिया और देवतालाब के कैंडीडेटों के नाम हैं। रीवा से इंजी. राजेंद्र शर्मा तो सेमरिया सीट से एक दिन पहले की ही बीजेपी से कांग्रेस में आए पूर्व विधायक अभय मिश्र को टिकट दिया गया है। वहीं  सिरमौर से रामगरीब कोल व देवतालाब से पद्मेश गौतम कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।

रीवा: कांग्रेस-बीजेपी ने उतारे इंजीनियर प्रत्याशी
रीवा विधानसभा से सीट से इंजी. राजेंद्र शर्मा प्रत्याशी बनाए गए हैं। जिनका मुकाबला बीजेपी के कद्दावर नेता राजेंद्र शुक्ला से होगा। शहरी सीट पर दोनों ही दलों ने इंजीनियर्स पर दांव लगाया है। दोनों ही नेता रीवा के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के पुृरा छात्र हैं। इससे पहले साल 2008  में इंजी राजेंद्र शर्मा कांग्रेस की टिकट रीवा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उस समय बीजेपी के राजेंद्र शुक्ल ने उन्हें चुनाव हरा दिया था। जिसके बाद इंजी राजेंद्र शर्मा 2009 में नगर निगम रीवा के महापौर का चुनाव में कांग्रेस की ओर से उतरे थे, लेकिन इस बार भी उन्हें  हार का सामना करना पड़ा था। वर्तमान में इंजी. राजेंद्र शर्मा जिला कांग्रेस ग्रामीण के शहर अध्यक्ष हैं। रीवा सीट से महापौर अजय मिश्र बाबा, कविता पाण्डेय, मनीष गुप्ता, विनोद शर्मा जैसे नाम दावेदार थे। जिनसे इंजी राजेंद्र शर्मा पर पार्टी ने भरोसा जताया है।

देवतालाब: चाचा वर्सेस भतीजा 
जिले की देवतालाब सीट पर चुनावी मुकाबला रोमांचक हो चुका है। दरअसल इस सीट से कांग्रेस पार्टी ने पद्मेश गौतम को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि बीजेपी की ओर से विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम चुनाव मैदान पर हैं। कांग्रेस प्रत्याशी पद्मेश गौतम गिरीश गौतम के भतीजे हैं। ऐसे में देवतालाब का चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो चुका है। बता दें कि बीते साल हुए जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में पद्मेश गौतम ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे राहुल गौतम को चुनाव हरा कर चर्चा में आए थे। जिसके बाद अब कांग्रेस ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। ताकि परिवार के ही सदस्य के जरिए बीजेपी के किले में सेंध लगाई जा सके। 

सेमरिया: कांग्रेस से बीजेपी, फिर बीजेपी से कांग्रेस में आए नेता को टिकट
जिले की सबसे ज्यादा चर्चित रहने वाली हॉट सीट में कांग्रेस ने अभय मिश्र को अपना प्रत्याशी बनाया है। मजे की बात यह है कि दो महीने पहले कांग्र्रेस छोड़ कर भाजपा में जाने वाले अभय मिश्र ने एक दिन पहले ही कांग्रेस ज्वाइन की जिसके बाद उनपर कांग्रेस ने भरोसा जताया है।  दरअसल, अभय मिश्र साल २००८ में बीजेपी की सीट से सेमरिया के विधायक चुने गए थे। जिसके बाद साल 2013 में उनकी पत्नी को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया और वह भी चुनाव जीत गईं लेकिन साल 2018 में दोनों पति-पत्नी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। और अभय मिश्र रीवा विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन वह भाजपा के राजेंद्र शुक्ल से लगभग १८ हजार मतों से चुनाव हार गए थे। जिसके बाद कांग्रेस में होते हुए भी वह सक्रिय नजर नहीं आ रहे थे। चुनाव आते ही अभय मिश्र ने सेमरिया से तैयारी शुरू की। और फिर से भाजपा में जा मिले। लेकिन टिकट कटने की आशंका के चलते एक दिन पहले ही कांग्रेस में आए और प्रत्याशी बने। हालांकि स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने नेतृत्व को भेजे एक पत्र के माध्यम से दलबदल कर आए अभय मिश्र को प्रत्याशी न बनाए जाने की बात कही थी।

सिरमौर: कांग्रेस ने साधा जातिगत समीकरण
जिले की सिरमौर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने रामगरीब कोल को प्रत्याशी बनाया है। सामान्य सीट पर जातिगत समीकरणों को साधने के लिए रामगरीब कोल को चुनावी समर में उतारा है। रामगरीब वनवासी आदिवासियों का बड़ा चेहरा माने जाते हैं। इससे पहले वह त्योंथर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी से विधायक भी रह चुके हैं। कुछ सालों पहले उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और अब कांग्रेस ने सिरमौर से अपना उम्मीदवार तय किया है। 
दरअसल भाजपा की ओर से वर्तमान विधायक दिव्यराज सिंह प्रत्याशी हैं, जो कि क्षत्रिय समाज से आते हैं, जबकि बहुजन समाज पार्टी की ओर से ब्राह्मण वर्ग के वीडी पाण्डेय उम्मीदवार बनाए गए हैं, वहीं समाजवादी पार्टी से भी ब्राह्मण वर्ग के नेता पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी प्रत्याशी हैं ऐसे में कांग्रेस ने जातिगत समीकरण को साधने के लिए अपना उम्मीदवार एसटी वर्ग के रामगरीब कोल को अपना कैंडीडेल घोषित किया है।