Rewa News: रीवा में इनोवा कार की ठोकर से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत, दूसरा जख्मी

सगरा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, गाड़ी छोड़कर चालक फरार

 | 
Rewa

रीवा। रीवा-बैकुंठपुर रोड में गत दिवस एक भीषण हादसा हुआ है। इनोवा कार ने मोटर साइकिल सवारों को ठोकर मार दी जिसमें एक युवक की स्पाट में मौत हो गई। हादसे में वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था जिसको छोड़कर आरोपी चालक भागने में कामयाब हो गया। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। एक युवक जख्मी था जिसको आनन-फानन मे उपचार हेतु अस्पताल लाया गया। 


बताया गया है कि मोटर साइकिल सवारों को इनोवा कार ने ठोकर मार दी। निर्मल कोल पिता रामानुज 24 साल साकिन भानपुर थाना बिछिया आज दोपहर एक अन्य युवक के साथ मोटर साइकिल से लालगांव जा रहा था।

दोपहर वे लोग लौआ के पास पहुंचे तो सामने से इनोवा लेकर आ रहे चालक ने लापरवाहीपूर्वक मोटर साइकिल को ठोकर मार दी जिसकी वजह से मोटर साइकिल चला रहे निर्मल कोल की स्पाट में मौत हो गई और दूसरा युवक जख्मी हो गया जिसको काफी चोट आई थी। हादसे में इनोवा क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसको छोड़कर चालक भागने में कामयाब हो गया। 


बताया गया है कि आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई। घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने ठोकर मारने वाले वाहन को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को विवेचना में लिया है। आसपास के लोगों ने बताया कि इनोवा गाड़ी की रफ्तार सामान्य से ज्यादा थी जिसकी वजह से यह एक्सीडेंट हुआ है।


अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी युवक की मृत्यु
एक दिन पूर्व अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी युवक की अस्पताल में मौत हो गई। उसको ठोकर मारने वाले आरोपी चालक की पुलिस तलाश में लग गई है। बताया गया है कि राकेश मिश्रा पिता रामकुमार मिश्रा 35 साल साकिन मोहरबा थाना सेमरिया एक दिन पहले मोटर साइकिल से रीवा तरफ आ रहा था।


उसको हर्दी मोड़ थाना चोरहटा के पास किसी अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मारी जिसमें वह जख्मी हो गया था। आसपास के लोगों की सहायता से उसको तुरंत उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहां जांच उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।


मोटर साइकिल फिसलने से युवक का निधन
एक दिन पूर्व मोटर साइकिल फिसलने से युवक जख्मी हो गया जिसको उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। 

बताया गया है कि ग्राम करियाझर थाना गुढ़ में रहने वाला रामप्रताप सिंह गोड़ पिता जयपाल सिंह गोड़ 34 साल एक दिन पहले मोटर साइकिल से जा रहा था जो अचानक मोड़ में फिसल गया। उसके सिर में घातक चोट आई थी जिस पर घर वालों ने  उसको उपचार हेतु अस्पताल में दाखिल कराया जहां उसकी मौत हो गईं।