Rewa News: रीवा में ट्रक से टकराया बेकाबू हाइवा, चालक व खलासी को पुलिस ने निकाला
सोहागी पहाड़ में हुआ एक्सीडेंट, घायलों को अस्पताल भेजा
रीवा। सोहागी पहाड़ में एक्सीडेंट रुकने का नाम नहीं ले रहे है। शनिवार को सुबह एक हाइवा वाहन अचानक बेकाबू होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना में हाइवा का केबिन दब गया जिसकी वजह से चालक व खलासी भी अंदर फंसे थे। राहगीरों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया।
बताया गया है कि हाइवा वाहन बेलगाम होकर ट्रक से टकरा गया। बीती रात हाइवा गिट्टी लेकर प्रयागराज की ओर जा रहा था। शनिवार की सुबह तीन बजे के लगभग हाइवा पहाड़ से नीचे उतर रहा था। उसी समय वह बेकाबू हो गया और हाइवा एक दूसरे ट्रक से भिउ़क गया।
दुर्घटना में हाइवा के सामने हिस्सा पूरी तरह से दब गया। चालक व खलासी जख्मी हो गए थे जो अंदर फंस गए। रास्ते से गुजरने वाले दूसरे वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर आनन-फानन में पुलिस स्पॉट में पहुंच गई।
बताया गया है कि चालक और खलासी काफी बुरी स्थिति में फंसे थे जिनको बाहर निकालने के लिए पुलिस को काफी देर तक प्रयास करना पड़ा। पुलिस ने उनको बाहर निकाला और उन्हें उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। चालक को नींद आ गई थी जिसकी वजह से हादसा होने की बात सामने आई है। टीआई पवन शुक्ला ने बताया कि सुबह सोहागी पहाड़ में एक्सीडेंट हो गया था। पुलिस तत्काल स्पाट में पहुंच गई जिसने घायलों को बाहर निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया है।