Rewa News: रीवा में युवती की लाश को रखकर घर वालों ने किया चकाजाम, हत्या का आरोप
चोरहटा पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची, घटना को जांच में लिया

रीवा। एक दिन पहले मिली युवती की लाश को आज परिजनों ने सड़क में रखकर जाम लगा दिया। उसकी लाश पेड़ में लटकती मिली थी जिस पर पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई थी लेकिन घर वालों ने उसकी हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए चकाजाम कर दिया। सूचना पर आनन-फानन में पुलिस बल मौका मुआयना करने पहुंच गया। आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया जिसके उपरांत आवागमन सामान्य हुआ।
बताया गया है कि युवती की लाश रखकर घर वालों ने सड़क में जाम लगा दिया। प्रभा केवट पिता राजमणि केवट 22 साल साकिन उमरी थाना चोरहटा चार दिन से गायब थी जिसकी घर वाले पताशाजी करने में लगे थे। एक दिन पहले उसकी लाश बैजनाथ गांव में पेड़ में लटकती हुई।
पुलिस ने युवती की पहचार कर घर वालों को खबर दी और लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। युवती की लाश आज सड़क में रखकर घर वालों ने उमरी गांव के पास चकाजाम कर दिया जिसकी वजह से हाइवे में भीषण जाम लग गया था।
बताया गया है कि जाम की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। घर वालों से उनकी मांगों के संबंध में बात की तो उन्होंने एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है जिससे युवती का प्रेम-प्रसंग चलता था। युवक उसकी मौत के बाद से ही फरार हो गया।
पुलिस ने घर वालों को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके उपरांत जाम खुलवाया। घर वाले युवती की लाश को अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए। घर वालों का सीधा आरोप था कि युवक ने ही उसकी हत्या करके लाश को लटका दिया है जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पूरे हाइवे में लग गया था जाम
घर वालों के अंादोलन की वजह से आज पूरे हाइवे में जाम लग गया था। वर्तमान में हाइवे से कुंभ यात्रियों की काफी गाड़ियां गुजरती है जिसकी वजह से जाम की वजह से 6 किमी तक यातायात रुक गया था और पूरे हाइवे में वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। दोनों तरफ का ट्रैफिक सड़क में रुक गया था और सैकड़ों कुंभ यात्री जाम में फंस गए थे जिसकी वजह से आवागमन बाधित हो गया।
इनका कहना है-
एक युवती लाश पेड़ में लटकती मिली थी जिसमें घर वाले हत्या का आरोप लगा रहे थे। घर वालों को पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का जो कारण सामने आएगा उसके आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जिस युवक पर संदेह व्यक्त किया है उसकी भी पताशाजी की जा रही है।
-रितु उपाध्याय, सीएसपी रीवा