Rewa News: रीवा में महिला पटवारी को लगा घूसखोरी का चस्का ? लोकायुक्त पुलिस ने फिर पकड़ा

सिरमौर तहसील की तेंदुन हल्का पटवारी भारती अवधिया 2500 रूपए रिश्वत लेते ट्रैप

 | 
Patwari Bharti Awadhiya

रीवा। जिले में एक महिला पटवारी 2500 रिश्वत लेते रंगे हाथों मंगलवार को ट्रैप हो गई। बताया जा रहा है कि यह महिला पटवारी एक बार पहले भी लोकायुक्त पुलिस द्वारा घूस लेते पकड़ी गई थी। जानकारी के मुताबिक महिला पटवारी ने शिकायतकर्ता से उसकी जमीन का नक्शा पास करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। पीड़ित व्यक्ति द्वारा मना करने के बावजूद महिला पटवारी रिश्वत की मांग पर अड़ी रही। पटवारी की डिमांड के सामने मजबूर बाद पीड़ित ने पटवारी भर्ती अवधिया की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी। लोकायुक्त पुलिस ने अपना जाल बिछाया और प्लान मुताबिक रिश्वत की दूसरी किश्त लेते महिला पटवारी भारती अवधिया को गिरफ्तार कर लिया। 


दरअसल, यह पूरा मामला रीवा जिले की सिरमौर तहसील के ग्राम तेंदुन का है। बताया गया है कि शिकायतकर्ता उमेश प्रताप सिंह से उनकी जमीन के नक्शा पास करवाने के एवज में ग्राम तेंदुन हलका पटवारी भारती अवधिया ने 5000 की डिमांड की मांग की थी। जिसमें से पहली किश्त के रूप में रुपए 2500 उसने ले लिया और दूसरी किश्त का दबाव बनाने लगी।


पटवारी की घूसखोरी से तंग उमेश प्रताप सिंह ने लोकायुक्त पुलिस से मामले की शिकायत की थी। लोकायुक्त ने शिकायत सही जाए पाए जाने पर मंगलवार को महिला पटवारी को घूस की दूसरी किस्त रूपए 2500 लेते सिरमौर स्थित राकेश सिंह के मकान में रंगे हाथों पकड़ लिया।


 बताते चलें कि विगत 8 साल पूर्व भी लोकायुक्त ने भारती अवधिया को इसी तरह पकड़ा था, जिसका प्रकरण अभियोजन स्वीकृत में लंबित है। लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक जियाउल हक ने गुड मॉर्निंग को बताया कि पटवारी भारती अवधिया ने  सन 2016 में गुढ़  तहसील के रीठी  में हल्का पटवारी के पद पर पदस्थ थीं। भूमि का सीमांकन करने के मामले में पटवारी भारती अवधिया द्वारा फरियादी से 9000 रिश्वत की मांग की गई थी।  उस दौरान भी फरियादी द्वारा पटवारी भारती अवधिया की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की गई थी और लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए घूस लेते भारती अवधिया को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।