Rewa News: रीवा एसएसएमसी के पुरा छात्र, प्रसिद्ध सर्जन डॉ. चेतन वोरा को मिला कच्छ शक्ति नेशनल अवॉर्ड

46 वर्षों में भारत के तीसरे चिकित्सक को मिला मेडिकल प्रोफेशन का कच्छ शक्ति अवॉर्ड

 | 
Rewa

रीवा। हाल ही में कच्छी नववर्ष के उपलक्ष्य में कच्छ शक्ति परिवार द्वारा मुंबई, दादर के योगी सभागृह में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संगीत की मधुर लहरियों और कच्छी संगीत के ख्यातिलब्ध संगीतकार अनिरुद्ध आहिर और उनकी टीम के सुमधुर संगीत के बीच देश की जानी-मानी हस्तियों को सम्मानित किया गया।


दुनिया भर में बसे कच्छियों में से विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले कुल 21 शख्सियतों को कच्छ शक्ति नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रीवा के श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय के पुरा छात्र और सतना शहर में पले-बढ़े तथा गांधीधाम कच्छ के प्रसिद्ध जनरल और लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. चेतन वोरा को उनके सतत 30 वर्षों के उत्कृष्ट चिकित्सीय और सर्जिकल कार्य के लिए कच्छ शक्ति नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।


ज्ञात हो कि डॉ. चेतन वोरा श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष थे और इनके कार्यकाल में महाविद्यालय का रजत जयंती समारोह मनाया गया था। डॉ. चेतन वोरा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सतना शहर से ग्रहण की और तत्पश्चात उच्च शिक्षा के लिए वे रीवा, जबलपुर और इंदौर से होते हुए वर्ष 1998 में दिल्ली से कच्छ के भचाऊ शहर में वागड़ वेलफेयर हॉस्पिटल के माध्यम से सेवा कार्य शुरू किया था। 


जब 2001 में भूकंप के कारण वह अस्पताल नष्ट हो गया, तब वे गांधीधाम आए और वहां सेवा कार्य प्रारंभ किया। समय के साथ उन्होंने गांधीधाम को अपनी कर्मभूमि बना लिया और वोरा जनरल एंड सर्जिकल हॉस्पिटल की स्थापना की, जो अब अपनी स्थापना के 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है।


डॉ. चेतन वोरा चिकित्सा क्षेत्र में व्यापक सर्जिकल अनुभव रखते हैं और विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से अनेक सेवा कार्यों में भी संलग्न रहते हैं। वे सामाजिक क्षेत्र में भी अत्यंत सक्रिय हैं और एक प्रेरणादायक वक्ता (मोटिवेशनल स्पीकर) के रूप में भी उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। वे राष्ट्रीय स्तर के वक्ता हैं। जैन सोशल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई उच्च पदों पर कार्य कर उल्लेखनीय सेवा कार्य किए हैं।


समारोह की संचालिका रीटा हरिया ने डॉ. वोरा की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्हें मंच पर आमंत्रित किया। तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी धारावाहिक के 'जेठालालÓ उ$र्फ श्रीमान दिलीप जोशी और कच्छ शक्ति के संस्थापक हेमराज शाह ने उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया।


इस कार्यक्रम में कच्छ शक्ति के संस्थापक हेमराज शाह, जन्मभूमि ट्रस्ट के सीईओ पद्मभूषण कुंदनभाई व्यास, जन्मभूमि सौराष्ट्र कच्छ के मैनेजिंग ट्रस्टी हादिकभाई मामणिया, नागजीभाई रीटा, दिलीप जोशी (तारक मेहता के जेठालाल) और गुजरात राज्य के पूर्व मंत्री बाबुभाई शाह समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


अपने उद्बोधन में डॉ. चेतन वोरा ने आयोजकों का धन्यवाद किया और संस्था द्वारा भारतीय अस्मिता को उजागर करने के प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने अपने परिवार, मित्रों और परिजनों को अपनी प्रेरणा का स्रोत बताया। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वे चिकित्सा क्षेत्र में और आगे बढ़ते रहेंगे।


उल्लेखनीय है कि मेडिकल क्षेत्र में उन्हें दो बार गोल्ड मेडल, दो बार राष्ट्रीय विवेकानंद अवॉर्ड, और वर्ष 2017 में मुंबई के माटुंगा स्थित अखिल भारतीय कच्छी श्रीमाली वीसा ओसवाल समाज द्वारा राष्ट्रीय समाज रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।