Rewa News: रीवा में पुलिस ने खोजे 15 लाख रुपए कीमत के 115 मोबाइल, मालिकों को सौंपे तो उनके चेहरे खिल उठे

कंट्रोल रुम में हुआ वितरण, अपने मोबाइल पाकर खुश हुए लोग

 | 
REwa

रीवा। जिन लोगों के मोबाइल किसी कारणवश खो गए थे उनके मोबाइल ढूंढकर पुलिस ने वापस किए है। पुलिस ने आज कंट्रोल रुम में सभी लोगों को बुलवाया और उनके मोबाइल उनको वापस सौंप दिए। मोबाइल मिलने के बाद लोगों में काफी खुशी देखने को मिली।

बताया गया है कि लोगों के गुमे हुए मोबाइल खोजकर पुलिस ने पीड़ितों को वापस लौटाए है। लोगों के मोबाइल अक्सर खो जाते है या कहीं पर छूट जाते है। इन मोबाइल की रिपोर्ट लोग थाने में करते है जहां से उनको साइबर सेल में भेजा जाता है। इन मोबाइल को खोजने के लिए पुलिस साइबर की मदद से काम करती है। 


गुमे हुए मोबाइल जिन लोगों को मिलते है वे अपनी सिम डालकर उसका उपयोग करने लगते है जिसकी वजह से पुलिस उनका पता लगाने में कामयाब हो जाती है। ऐसे लोगों का पता लगाकर उनसे मोबाइल वापस लाकर पुलिस बरामद करती हे। चूंकि उनमें कोई अपराध नहीं होता है जिसकी वजह से मोबाइल पीड़ितों को बिना कार्रवाई के वापस किए जाते है। 


बताया गया है कि पुलिस ने पूरे जिले से करीब 115 मोबाइल खोजे है। इन मोबाइलों की रिपोर्ट शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के थानों में भी थी। साइबर की मदद से इन मोबाइलों की तलाश की गई। आज कंट्रोल रुम में इन मोबाइल वापस लोगों को सौपंा गया है। 


कार्यक्रम में एसपी विवेक सिंह, एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी सहित पुलिस के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी लोगों को मोबाइल वापस सौंपे गए है। अपने गुमे हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।


सावधानी से इस्तेमाल करने की दी समझाइश
कार्यक्रम में पुलिस ने अधिकारियों ने लोगों को अपने मोबाइल का सावधानी से इस्तमाल करने की समझाईश दी है। आमतौर पर मोबाइल में लोग अपने डाटा सहित गोपनीय जानकारियां रखते है जिसके दुरुपयोग होने की संभावना रहती है। ऐसी स्थिति में उसके दुरुपयोग होने की संभावना भी बनी रहती है। इसलिए मोबाइल का आप लोग सावधानी से इस्तमाल करें और उसमें मजबूत लाक रखे है।


इनका कहना है-
जिन लोगों के मोबाइल खो गए थे उन्हें बरामद करने के लिए पूरे जिले की पुलिस ने काम किया है। इन मोबाइल को साइबर की मदद से खोजा गया है जिन्हें आज सौंपा गया है। 115 मोबाइल पुलिस ने खोजकर बरामद किए जो करीब दस लाख रुपए कीमत है। सभी मोबाइल मालिकों को सौंप दिए गए है।
-विवेक सिंह, एसपी रीवा