Rewa News: रीवा में आरएसएस बैन का पोस्टर लगा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ा
कॉलेज चौराहे में लगा रहे थे पोस्टर, कंट्रोल रुम लाये गए कार्यकर्ता

रीवा। आरएसएस बैन का पोस्टर लगा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस वाहनों में भरकर सभी कार्यकर्ताओं को कंट्रोल रुम लाया गया जहां उनके विरुद्ध अब कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई का उन्होंने विरोध किया है। बताया गया है कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को आज पुलिस ने कालेज चौराहे से गिरफ्तार किया है। आरएसएस के विरोध में आज एनएसयूआई कार्यकर्ता कालेज चौराहे में संगठन पर बैन लगाने का पोस्टर लगा रहे थे।
इस बात की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो शहर के सभी थानों की पुलिस कालेज चौराहे पहुंच गई। वहां पर बड़ी संख्या में छात्र पोस्टर लगा रहे थे जिस पर पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया। जब वे नहीं माने तो उनके हांथ से पोस्टर छीनकर पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। दो दर्जन के लगभग एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पकड़कर कंट्रोल रुम लाया गया।
बताया गया है कि पुलिस की कार्रवई शुरू होते ही हड़कंप मच गया। पुलिस की काार्रवाई का कार्यकर्ता विरोध करने लगे लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और सभी लोगों को हिरासत में ले लिया। उनको पकड़कर पुलिस कंट्रोल रुम लेकर आई जहां उनके विरुद्ध अब कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी के बाद कुछ कार्यकर्ता कंट्रोल रुम पहुंच गए और वहां धरने पर बैठे हुए थे जिनको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आंदोलन को देखते हुए पूरा कालेज चौराहा पुलिस छावनी में तब्दील रहा। कंट्रोल रुम में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
पुलिस की कार्रवाई का विरोध, बोले हम महात्मा गांधी की विचाराधारा पर चलते है
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना था कि आरएसएस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाले गोडसे की विचाराधारा पर चलती है। महात्मा गांधी के नाम पर भाजपा राजनीति करती है। आरएसएस संगठन पर बैन लगाने का हम शांतिपूर्ण ढंग से पोस्टर लगा रहे थे लेकिन पुलिस ने सरकार के दबाव में हमे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्यवाही का हम विरोध करते है। सत्ता के दबाव में आवाज को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है।
इनका कहना है-
कालेज चौराहे में कुछ छात्र उपद्रव कर रहे थे और पोस्टर लगा रहे थे जिनको पुलिस ने मना किया। जब वे नहीं माने तो उनको हिरासत में लेकर कंट्रोल रुम लाया गया है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उपद्रव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
-विवेक लाल, एएसपी रीवा