Rewa News: रीवा के संजय गांधी स्मारक चिकित्सालय में अब लाइन देखकर मरीज पहुंचेंगे वार्ड

दीवार में अस्पताल प्रशासन ने अलग-अलग रंग की बनवाई लाइनें

 | 
Rewa

रीवा। अस्पताल में वार्डोंं को ढूंढने में अक्सर मरीजों को परेशानी होती है। इस समस्या का निराकरण करने के लिए अस्पताल में अलग-अलग कलर की लाइन बनाई गई है जो आऊटडोर से मरीज को उसके वार्ड तक पहुंचाएगी। इससे जो मरीज बाहर से आकर अस्पताल में परेशान रहते है उनकी समस्या दूर हो जाएगी। 


बताया गया है कि संजय गांधी अस्पताल में अक्सर इस तरह की समस्या आती है। आऊटडोर में जो मरीज अपना इलाज करवाने के लिए आते है उनको जांच के लिए पैथालाजी, एक्सरे सहित दूसरे शाखाओं में भेजा जाता है। इसके अलावा मरीजों को वार्ड में भी कई बार जाना पड़ता है लेकिन वार्ड की जानकारी न होने की वजह से वे काफी देर तक भटकते रहते है। इस समस्या के निराकरण के लिए अस्पताल प्रशासन ने नयी व्यवस्था बनाई है। 


बताया गया है कि अस्पताल की दीवार में अलग-अलग कलर से लाइन बनाई गई है जिसमें संबंधित वार्ड का नाम लिखा गया है। मरीज उस लाइन को पकड़कर अपने वार्ड तक पहुंच सकता है और उसे किसी को भी पूंछने की जरुरत नहीं पड़ेगी। हर वार्ड के लिए अलग-अलग लाइन अस्पताल में बनवाई गई है। इस लाइन के संबंध में आऊटडोर में मरीजों को जागरुक किया गया है ताकि इलाज के दौरान उनको ज्यादा परेशानी न आए। अस्पताल की इस नयी व्यवस्था से मरीजों को भी काफी राहत है।


जेबकतरों से मरीज परेशान
अस्पताल में जेब कतरों से मरीज और उनके घर वाले सबसे ज्यादा परेशान है। अस्पताल में जो लोग इलाज करवाने आते है उनको बदमाश शिकार बनाते है। आऊटडोर में सबसे ज्यादा चोरी की घटनाएं होती है क्योंकि यहां भीड़ ज्यादा होती है। लोग लाइन में लगे रहते है और उसी भीड़ का फायदा उठाकर बदमाश घटनाएं करते है। मनगवा से आई एक महिला का बदमाशों ने बैग की चेन खोलकर दो हजार रुपए निकाल लिए।


इनका कहना है-
अस्पताल में मरीज और उनके घर वालों के लिए यह व्यवस्था की गई है। अलग-अलग कलर की लाइन दीवार में बनवाई गई है जिसके सहारे वे अपने वार्ड तक जा सकते है। अस्पताल में अक्सर मरीज और उनके घर वाले वार्ड को ढूंढने में परेशान रहते थे लेकिन अब उनकी मुश्किलें दूर हो जाएगी।
- डा. राहुल मिश्रा, अस्पताल अधीक्षक