Rewa News: रीवा के चाकघाट में महाकुंभ यात्रियों के ठहरने के लिए बनाया गया रैन बसेरा
रैन बसेरे में ठहरने, उपचार तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध

रीवा। प्रयागराज में महाकुंभ मेला जारी है। महाकुंभ मेले में लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन स्नान कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के अन्य जिलों तथा महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश एवं अन्य दक्षिणी राज्यों तथा छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रीवा होकर सड़क मार्ग से महाकुंभ के पुण्य का लाभ उठाने के लिए जा रहे हैं।
तीर्थयात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए चाकघाट में जिला प्रशासन द्वारा रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है। नगर परिषद चाकघाट द्वारा बनाए गए रैन बसेरे में 200 यात्रियों के ठहरने तथा वाहनों के सुरक्षित खड़ा करने की व्यवस्था की गई है।
इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि रैन बसेरे में यात्रियों के ठहरने, शौचालय तथा उपचार की व्यवस्था की गई है। मेडिकल टीम 24 घंटे रैन बसेरे में तैनात रहती है। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए नगर पंचायत के कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
रैन बसेरे में पेयजल तथा ठण्ड से बचने के लिए अलाव की भी व्यवस्था की गई है। प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु रैन बसेरे का नि:शुल्क उपयोग कर सकते हैं। चाकघाट तक कुंभ मेले तक ले जाने वाली बसें लगातार प्रयागराज से आ रही हैं जो यात्रियों को कुंभ मेले तक सुगमता से पहुंचा रही हैं।