Rewa News: रीवा में लूट के आरोपियों की निशानदेही पर मोटर साइकिल व चाकू जब्त
सिविल लाइन पुलिस ने घटना को जांच में लिया, कैश नहीं हो पाया बरामद
रीवा। गत दिवस सेल्समैन के साथ चाकू अड़ाकर लूट की घटना कारित करने वाले आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। उनके पास से लूटी गई श्ेाष रकम अभी जब्त नहीं हुई है जिसकी वजह से उनको न्यायालय में पेश कर पुलिस दुबारा रिमांड में ले रही है। पुलिस आरोपियों से लूट के बारे में लगातार पूछताछ करने में लगी हुई है।
बताया गया है कि रेलवे ओवरब्रिज थाना सिविल लाइन में गत दिवस अज्ञात बदमाशों ने सेल्समैन अमन मिश्रा पर चाकू अड़ाकर 3 लाख 15 हजार रुपए लूट लिये थे जिसका अपराध थाने में कायम था। पुलिस ने लूट की घटनाकारित करने वाले पांच आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया था। इन आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय से आगे की पूछताछ हेतु रिमांड में लिया था। आरोपियों ने पूछताछ में मोटर साइकिल और चाकू के बारे में पुलिस को जानकारी दी जिसको वे घटना के उपरांत छिपा दिये थे। उनके बताये ठिकाने से पुलिस ने चाकू और मोटर साइकिल को जब्त कर लिया है।
बताया गया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उनके पास से 1.90 लाख रुपए नकद जब्त किये थे। बाकी रकम आरोपी छिपाकर रखने की जानकारी दिये जिसकी बरामदगी अभी नहीं हुई है। उक्त रकम बरामद करने के लिए आरोपियों को फिर से पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड में ले रही है। इस लूट का मुख्य आरोपी मीशू कंपनी का सेल्समैन ही था जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटनाकारित करवाई थी।
पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है। टीआई कमलेश साहू ने बताया कि लूट के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जिसने मोटर साइकिल व चाकू जब्त हो गया है। पूरे मामले को जांच में लिया गया है।
ये आरोपी हुए थे गिरफ्तार
लूट के प्रकरण में पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा था। जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें जुनैल मंसूरी पिता मोहम्मद अकरम 18 साल निवासी ढेकहा, मोहम्मद अल्ताफ मंसूरी पिता सलामत मंसूरी 19 साल, अनिल पटेल पिता मिथिलेश पटेल 19 साल दोनों निवासी मैदानी, मिथिलेश मिश्रा पिता जयप्रकाश मिश्रा 19 वर्ष निवासी करमई थाना सेमरिया, अमन दाहिया पिता शिवराज 19 वर्ष निवासी पुरानी कोठार थाना चोरहटा शामिल है।