Rewa News: रीवा में हुई बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, पांच साल से एक स्थान पर जमे 170 पुलिसकर्मी हटाए गए
एसपी कार्यालय से बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, कई घाग आरक्षक भी चपेट में आए

रीवा। पांच साल से एक ही थाने में पदस्थ जुगाड़ू पुलिसकर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनको अब थाना और अनुभाग से बाहर पदस्थापना दी गई है। यह सब शासन के आदेश से हुआ है जिसमें सालों से एक स्थान में पदस्थ कर्मचारियों का अन्यंत्र स्थानांतरण किया गया है। इससे पुलिसकर्मियों की भी परेशानी बढ़ने वाली है।
बताया गया है कि पुलिस विभाग से सोमवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। पुलिस विभाग में सालों से आरक्षक से लेकर एएसआई तक के पुलिसकर्मी एक स्थान में पदस्थ थे। उक्त पुलिसकर्मियों में कई तो काफी चर्चित चेहरे है जो सालों से अपने जुगाड़ के दम पर एक स्थान में पदस्थ है।
इन पुलिसकर्मियों को हटाने के लिए पुलिस विभाग ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। 170 पुलिसकर्मियों को जिले से बाहर किया गया है। इनमें से कई तो सालों से शहर में पदस्थ थे और अपने जुगाड़ के दम पर यहां बैठे हुए थे।
बताया गया है कि पुलिस विभाग में स्थानांतरण की हलचल शुरू होते ही पुलिसकर्मी जुगाड़ में लग गए थे और अपनी मनचाही जगह में पदस्थापना का प्रयास कर रहे थे। सबसे ज्यादा डिमांड शहर से लगे सगरा, रायपुर कर्चुलियान और गोविन्दगढ़ थाने की थी जिससे वे प्रतिदिन वे थाने से रीवा अपडाऊन कर सके। हालांकि आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय से स्थानांतरण सूची जारी हो गई है। इसमें 170 पुलिसकर्मी हटाए गए है।
शासन ने जारी की थी गाइड लाइन
पुलिस विभाग में शासन ने एक नवीन गाइड लाइन जारी की थी जिसके बाद ट्रांसफर की हलचल शुरू हुई थी। एक थाना में पांच साल और अनुभाग में दस से पदस्थ पुलिसकर्मियों को यहां से हटाने का आदेश जारी हुआ था। जगाड़ वाले पुलिसकर्मी पांच साल वाले नियम से बच गए लेकिन दस साल वाले नियम में फंस गए जिससे उनका स्थानांतरण हो गया है। अब सारे पुलिसकर्मियों को देहात में अपनी सेवाएं देनी पड़ी।
लौटने का शुरू हुआ जुगाड़
शहर से हटाए गए पुलिसकर्मी अपने लौटने का जुगाड़ भी बनाने में लगे है। पुलिसकर्मियों का नियम के तहत स्थानांतरण हुआ है और उनको यहां से बाहर हटा दिया गया है। अब उनकी नवीन पदस्थापना दूसरे अनुभाग में हो गई है। इसलिए वे लौटने का जुगाड़ भी बनाने लगे है ताकि आने वाले कुछ महीने में उनका वापस शहर में स्थानांतरण हो सके।
इनका कहना है-
शासन ने पदस्थापना को लेकर गाइड लाइन जारी की गई थी जिसमें पांच व दस साल से पदस्थ पुलिसकर्मियों को हटाने का आदेश जारी किया था। इस नियम में जो पुलिसकर्मी दायरे में आ रहे थे उनका स्थानांतरण किया गया है।
-विवेक सिंह, एसपी रीवा