Rewa News: रीवा में लाखों के जेवरात चोरी, वैवाहिक आयोजनों में चांदी काट रहे चोर

चोरहटा पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्ज किया आपराधिक प्रकरण, तलाश मेें जुटी पुलिस

 | 
Rewa

रीवा। इस समय हर जगह वैवाहिक आयोजनों का समय चल रहा है और इसका फायदा चोर उठा रहे है। विवाहों की वजह से उनको सूने घर बहुत ज्यादा मिल रहे है। एक व्यक्ति अपने परिवार के सहित गांव गए थे तभी अज्ञात चोर उनके घर में घुसकर लाखों रुपए कैश सहित आभूषण लेकर भागने में कामयाब हो गए। वापस आने पर पीड़ित को जानकारी हुई जिन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अज्ञात चोरों के विरद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। 


बताया गया है कि सूने घर से चोरों ने लाखों रुपए जेवर उड़ा है। आशीष चौहान साकिन मढ़ी थाना चोरहटा गत दिवस अपने घर में ताला बंद करके परिवार के साथ गांव में आयोजित वैवाहिक आया्रेजन में शामिल होने चले गए थे। घर में अज्ञात चोर ताला तोड़कर अंदर घुस गए।


 चोरों ने सभी कमरो की तलाशी ली। चोरों ने अलमारी तोड़ी जिसमें उनकी तिजोरी रखी थी। तिजोरी लेकर चोर भागने में कामयाब हो गए। उसमें 1.50 लाख रुपए कैश व आभूषण लेकर भागने में कामयाब हो गए। किसी को भी घटना के बारे में पता नहीं चला। 


बताया गया है कि दो दिन पहले वे वापस आने घर लौटकर आये तो मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर पूरे घर के कमरों में सामान बिखरा था। उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पुलिस ने स्पाट का मुआयना किया।


अज्ञात चोरों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। आरोपी कोई आसपास के लोग हो सकते है जिनको घर के बारे में पता था। टीआई आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को विवेचना में लिया गया है। जांच उपरांत आगे कार्रवाई की जायेगी।


घर से आभूषण व कैश चोरी
बारात में शामिल होने गए एक परिवार के सूने घर में अज्ञात चोरो ने घटना की है। चोर आभूषण व कैश लेकर भागने में कामयाब हो गए। बताया गया है कि ग्राम जोरौट थाना मनगवां में रहने वाले कृपाशंकर पाण्डेय पिता बद्री प्रसाद पाण्डेय 30 साल अपने परिवार के साथ घर के अंदर सो रहे थे। 


रात में अज्ञात चोर दीवार तोड़कर अंदर घुसने में कामयाब हो गए। पेटी तोड़कर उसमें रखे आभूषण व 41 हजार रुपए लेकर भागने में कामयाब हो गए। फरियादी को वापस आने पर घटना के बारे में पता चला। उन्होंने अज्ञात चोरों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।