Rewa News: रीवा में आग लगने से दुकान में 40 हजार नगदी सहित चार लाख का सामान जला
मनगवां थाना क्षेत्र के मनिकवार की घटना, शार्ट-सर्किट से आग लगने का संदेह

रीवा। बीती रात एक डेयरी की दुकान में आग लग गई। आग लगने की वजह से दुकान में पूरा सामान जल गया। रात में आसपास के लोगों ने आग को देखकर दुकानदार को सूचना दी जिस पर वे स्पाट में आ गए। आसपास के लोगों के साथ मिलकर आग को बुझाया गया। हालांकि दुकान में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था।
बताया गया है कि आग लगने की वजह से दुकान में रखा सामान खाक हो गया। मनिकवार में डेयरी की दुकान स्थित थी जिसे प्रतिदिन की तरह दुकानदार रवि शुक्ला बंद करके अपने घर चला गया था। रात में दुकान के अंदर अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई। दुकान के बाहर आग की लपटे निकलने लगी जिसकी वजह से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। लोगों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग की लपटे शांत नहीं हो रही थी।
बताया गया है कि काफी देर बाद आग बुझी। आग की वजह से दुकान में रखे तीन फ्रीज, काऊंटर सहित अन्य सामान जल गए। काऊंटर में 40 हजार रुपए कैश रखा था जो भी जल गया। आग लगने के सटीक कारण पता नहीं चल पाये है लेकिन विद्युत शार्ट-सर्किट की वजह से आग लगने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है।
पीड़ित ने रिपोर्ट चौकी में लिखाइ है जिस पर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है। चौकी प्रभारी सुशील सिंह ने बताया कि एक दुकान में आग लग गई थी जिसकी शिकायत हुई है। प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।