Rewa News: रीवा-प्रयागराज मार्ग में भीड़ की वजह से फिर रोके गए बॉर्डर में वाहन, टोल प्लाजा से 45 हजार गुजरे

चाकघाट बॉर्डर से लेकर पूरे हाइवे में लगा जाम, कुम्भ यात्रियों की बढ़ी परेशानी

 | 
Rewa

रीवा। पिछले कई दिनों से प्रयागराज में बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से बीती रात फिर बॉर्डर में वाहनों को रोक दिया गया था जिसकी वजह से यातायात बाधित हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग में कई किमी तक चकाजाम की स्थिति बनी रही जिसकी वजह से आवगामन बाधित हो गया। बॉर्डर में तैनात पुलिसकर्मियों ने कुम्भ यात्रियों के भोजन व पानी की व्यवस्था कराई ताकि वे परेशान हो। 


बताया गया है कि प्रयागराज में भीड़ की वजह से बीती रात फिर वाहनों को एमपी सीमा में रोक दिया गया। प्रयागराज में पिछले कई दिनों से भीड़ काफी ज्यादा बढ़ रही है। दूरदराज से कुम्भ यात्री गंगा नहाने के लिए प्रयागराज आ रहे है जिसकी वजह से प्रयागराज में भीड़ जरुरत से ज्यादा बढ़ गई। भीड़ को काबू करने के लिए प्रयागराज के अधिकारियों ने वाहनों को रोकने का आदेश दिया जिसके बाद रात में ही बॉर्डर में वाहनों को रोक दिया गया था जिसकी वजह से हाइवे में चकाजाम की स्थिति बन गई।


 बताया गया है कि एनएच 30 में कई किमी तक वाहनों की कतार लगी हुई थी और हजारों कुम्भ  यात्री जाम में फंसे हुए थे। प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस ने कुम्भ यात्रियों के भोजन व पानी की व्यवस्था कराई ताकि इसके लिए कुम्भ  यात्रियों को परेशान न होना पड़े। धीरे-धीरे वाहनों को छोड़ा भी जा रहा था लेकिन वह काफी धीमा था जिसकी वजह से हाइवे में चकाजाम की स्थिति बनी रही। पूरा पुलिस बल मौके पर तैनात है ताकि कुम्भ  यात्रियों को ज्यादा परेशान न उठानी पड़े।


प्रयागराज में भीड़ कम हेाने का इंतजार

Rewa


प्रयागराज में भीड़ कम होने का अधिकारी इंतजार कर रहे है। प्रयागराज में भीड़ काफी ज्यादा है और भीड़ की वजह से कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसके लिए हाइवे में वाहनों को रोक दिया गया है। प्रयागराज में भीड़ कम होने का अधिकारी इंतजार कर रहे है। जैसे ही भीड़ कम होगी तो बॉर्डर से वाहनों को छोड़ दिया जाएगा। एक दिन पूर्व सोहागी टोल प्लाजा से 45 हजार के लगभग वाहन गुजरे हैं जिसकी वजह से प्रयागराज में भीड़ ज्यादा हो गई है।

कुम्भ यात्री का गिरा बैग, पुलिस ने सौंपा

Rewa


तेलंगाना के कुम्भ  यात्री का बैग बीती रात पुलिस ने खोजकर वापस लौटाया है। बताया गया है कि तेलंगाना का परिवार बस से कुम्भ  स्नान के बाद वापस घर जा रहा था। रात को बस चाकघाट के आगे आई तो एक दम्पत्ति का बैग गिर गया था जिसमें रुपए, मोबाइल रखे हुए थे। सोहागी के पास पुलिस की गाड़ी गश्त कर रही थी जिनको कुुंभ यात्रियों ने बैग गिरने की जानकारी दी।


 तत्काल पुलिस टीम हरकत में आ गई और उसने बैग की तलाश कर उसे खोजने में सफलता हासिल की। बाद में बैग कुम्भ यात्री को वापस सौंप दिया गया था। कुम्भ यात्री ने पुलिस की मदद पर काफी प्रसन्नता व्यक्त की और एमपी पुलिस के प्रति आभार ज्ञापित किया।



चोरहटा से बेला तक भी लगा रहा जाम

Rewa


बीती रात प्रयागराज से आने वाले वाहनों की सं या में बढ़ोत्तरी हो गई थी जिसकी वजह से चोरहटा से लेकर बेला तक ट्राफिक जाम की स्थिति बन गई थी। हजारों वाहन रात में जाम में फंस गए थे। पुलिस का पेट्रोलिंग वाहन पहुंचा और उसने धीरे-धीरे करके वाहनों को निकलवाया जिसकी वजह से जाम खुल पाया। रात में लगातार कई घंटे तक जाम की स्थित बन रही। वाहनों की संख्या बढ़ने की वजह से हाइवे में भीषण जाम लग गया था।



दूसरे दिन रीवा से निकली आनंद विहार ट्रेन, उमड़ी भीड़

Rewa


रीवा। आनंद विहार ट्रेन में प्रयागराज जाने के लिए कुम्भ यात्रियों की भीड़ टूट पड़ी। एक दिन पहले ट्रेन कैंसिल हो गई थी जिसकी वजह से कुम्भ  यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी थी। आज जब ट्रेन गई तो उसमें यात्री सवार हो गए। दोपहर से ही यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था और उन्होंने ट्रेन में पहुंचकर सीट पकड़ ली थी। 


बताया गया है कि रीवा से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन आज अपने निर्धारित समय में रवाना हुई। एक दिन पहले यह ट्रेन कैसिल हो गई थी जिसकी वजह से कुम्भ जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। जो लोग कुम्भ  जाने के लिए रेलवे स्टेशन आए थे उनको खाली हांथ वापस जाना पड़ा था। आज आनंद विहार ट्रेन अपने निर्धारित समय पर रीवा रेलवे स्टेशन रवाना हुई। 


प्रयागराज की यात्रा करने के लिए आज काफी श्रद्धालु रेलवे स्टेशन आए थे जो दोपहर ही ट्रेन में सवार हो गए थे। ट्रेन की सारी बोगियों में कुम्भ यात्री भरे हुए थे जिसकी वजह से दूसरे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। 


बताया गया है कि कुम्भ के कारण ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ एकत्र हो रही है। पूरी ट्रेनों में कुम्भ यात्री भरे रहते है जिससे रिजर्वेशन करवाकर यात्रा करने वाले ट्रेन में भीड़ की वजह से सवार ही नहीं होते है। भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि उनके सामने पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती है।

इनका कहना है-
बीती रात भीड़ ज्यादा होने की वजह से हाइवे में वाहनों को रोक दिया गया था और धीरे-धीरे करके उनको छोड़ा जा रहा है। हाइवे में कुछ जाम की स्थिति बन गई थी जिस पर तत्काल कुम्भ यात्रियों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करवाई गई। एक कुम्भ यात्री का बैग खोजकर रात में उसको वापस लौटाया गया है।
-विवेक लाल, एएसपी रीवा