Rewa News: रीवा की बीहर नदी में नाव पलटने से आपदा प्रबंधन टीम के जवान फंसे
अजगरहा बाईपास पुल के समीप हुआ था हादसा, तार फंसने की वजह से हुई घटना
रीवा। बीहर नदी में होमगार्ड के जवान बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गए। आपदा प्रबंधन टीम के जवान लाश को ढूंढ़ने के लिए सर्चिंग कर रहे थे तभी नाव अचानक एक तार में फंसकर पलट गई जो पानी के अंदर फैला हुआ था। इस दुर्घटना में उनकी बोट सहित पूरा सामान पानी में बर्बाद हो गया। पांच जवान पानी के तेज बहाव में फंस गए थे जिनको काफी प्रयास के बाद बाहर निकालकर जान बचाई गई है।
बताया गया है कि होमगार्ड जवान एक दिन पूर्व बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए। बीहर नदी में एक लाश को ढूंढने के लिए होमगार्ड जवान बोट से उतरे थे। वे लोग अजगरहा बाईपास पुल के पास तो यहां पर पुल का निर्माण करवा रहे ठेकेदार ने पानी के अंदर एक केबिल बिछाई थी जिससे होमगार्ड जवान अनजान थे। केबिल बोट के इंजन में फंस गई जिसकी वजह से बोट पलट गई और उसमें बैठे पांच जवान पानी में गिर गए। उन्होंने पुल के पावे को पकड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई।
बताया गया है कि घटन के बारे में होमगार्ड कार्यालय को खबर दी गई जिस पर दूसरे जवान स्पाट में आ गए। उन्होंने नदी में फंसे सभी पांचों जवानों को रस्सी के सहारे बाहर निकाला जिससे उनकी जान बच पाई। दुर्घटना में होमगार्ड की नाव पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। नाव में रेसक्यू में काम आने वाला सामान रखा हुआ था जो भी पानी में गिर गया है। नाव पुल के नीचे फंस गई थी जिसको बाद में क्रेन बुलवाकर बाहर निकलवाया गया है। गनीमत रही कि दुर्घटना पुल के समीप हुई थी जिस पर होमगार्ड जवान ने पुल के पावे को पकड़ लिया था जिससे उनकी जान बच गई। यदि दुर्घटना कहीं और होती तो बड़ी हादसा हो सकता था।
ठेकेदार की लापरवही बनी हादसे की वजह
इस दुर्घटना में ठेकेदार की लापरवाही हादसे की वजह से बनी है। नदी के अंदर पानी के नीचे से ठेकेदार ने केबिल डाली थी जो बाहर से नजर नहीं आ रही थी। इस बात से होमगार्ड जवान अनजान थे वे हादसे का शिकार हो गए। यहां पर एक अन्य पुल का निर्माण होना है जिसकी वजह से कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। उसी कार्य के लिए नदी के अंदर से केबिल डाली गई थी।