Rewa News: रीवा में भारी वर्षा और बाढ़ से निपटने की पूरी तैयारी रखने कलेक्टर ने दिए निर्देश

सीएम हेल्पलाइन में विभाग की रैंकिंग खराब, तो होगी कार्यवाही: प्रतिभा पाल

 | 
Rewa

रीवा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में टीएल पत्रों तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में अभी भी कई विभाग खराब रैंकिंग में हैं। जो विभाग प्रदेश में टॉप 20 में शामिल नहीं हो पाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 


सभी अधिकारी सात दिवस में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराकर रैंकिंग में सुधार करें। सीएम हेल्पलाइन में 50 दिवस से अधिक समय से लंबित प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। ऊर्जा विभाग, पीएचई विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग रैंकिंग में सुधार के लिए विशेष प्रयास करें।


बाढ़ से निपटने रखें पूरी तैयारी
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम अपने अनुभाग में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करें। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें। सभी एसडीएम तथा अन्य अधिकारी भारी वर्षा और बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें।


सूचनाओं का समय पर करें आदान-प्रदान 
राहत और बचाव कार्य के लिए आवश्यक संसाधनों की तत्काल व्यवस्था कर लें। नगरीय क्षेत्रों में भारी वर्षा में जल भराव होने पर पानी की निकासी की तत्काल व्यवस्था कराएं। प्राकृतिक आपदा के संबंध में सूचनाओं का समय पर आदान-प्रदान करें। 


24 घंटे कर्मचारी तैनात 
तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम तथा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मचारी तैनात रखें। जिला आपूर्ति प्रबंधक उचित मूल्य दुकानों से हितग्राहियों को तीन माह का खाद्यान्न वितरित कराने के साथ-साथ ई-केवाईसी अपडेट कराएं। 


आवागमन रोकने की समुचित व्यवस्था करें
विषमतामूलक परिवारों और अपात्र हितग्राहियों के नाम राशन मित्र पोर्टल से पृथक करने की कार्यवाही भी करें। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग तथा अन्य अधिकारी जलमग्न होने वाले पुलिया एवं पुलों में संकेतक लगाने तथा बाढ़ की स्थिति में आवागमन रोकने की समुचित व्यवस्था करें।


ये रहे उपस्थित
बैठक में खाद-बीज की आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, वर्षाजनित रोगों से बचाव तथा स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले, सभी एसडीएम तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।