Rewa News: रीवा के लिए बड़ी उपलब्धि है ब्लड सेपरेशन यूनिट: राजेन्द्र शुक्ल
उपमुख्यमंत्री ने ब्लड बैंक एवं ब्लड सेपरेशन यूनिट का किया शुभारंभ

रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा मेडिकल हब बन रहा है ऐसे समय में ब्लड सेपरेशन यूनिट रीवा के लिए बड़ी सौगात है। ब्लड सेपरेशन यूनिट में एक व्यक्ति द्वारा दिए गए रक्तदान से चार व्यक्तियों की रक्त की आवश्यकता की पूर्ति हो जाती है। उप मुख्यमंत्री ने रेडक्रास भवन में भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित किए जाने वाले ब्लड बैंक एवं ब्लड सेपरेशन यूनिट का शुभारंभ किया।
बढ़-चढ़कर करें रक्तदान
रेडक्रास भवन में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि संजय गांधी अस्पताल के अतिरिक्त रेडक्रास सोसायटी का ब्लड बैंक व ब्लड सेपरेशन यूनिट मरीजों की रक्त उपलब्धता में सहायक होगा। उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़ कर रक्तदान करने की अपील की।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने भी लगभग 30 बार रक्तदान किया है। रक्तदान से किसी जरूरत मंद की मदद होती है। अत: आगे बढ़कर रक्तदान करें ताकि ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त की उपलब्धता रहे व जरूरतमंद को सुविधा से प्राप्त हो सके।
200 बेड का कैंसर हॉस्पिटल निर्माणाधीन
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में संजय गांधी अस्पताल के पुर्नरुद्वार एवं नवीनीकरण के लिए 325 करोड़ रुपए तथा नवीन मशीनों की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कराई गई है। रीवा में 200 विस्तर का कैंसर अस्पताल निर्माणाधीन है।
इन सब उपलब्धियों के साथ ब्लड सेपरेशन यूनिट का अपना विशेष महत्व रहेगा। उन्होंने यूनिट की स्थापना के लिए रेडक्रास के चेयरमैन व पदाधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों के लिए साधुवाद दिया तथा इसके व्यवस्थित संचालन की अपेक्षा की।
24 घंटे कार्य करेगी 'ब्लड सेपरेशन यूनिट'
इस अवसर पर भारतीय रेडक्रास सोसायटी रीवा के चेयरमैन डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री के प्रयासों से यह बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। कार्यक्रम को डॉ. सी.बी.शुक्ला ने भी संबोधित किया। इस दौरान डॉ. बीके शर्मा ने जानकारी दी कि ब्लड सेपरेशन यूनिट 24 घंटे कार्य करेगी। यहां रक्त को चार भागों में विभक्तीकरण कर मरीजों को उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। इस अवसर पर चिकित्सा जगत एवं समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले कई लोग उपस्थित रहे।